Elon Musk doppelganger in Pakistan enjoying rice food with friends Video viral पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल, दोस्तों संग खाता दिखा चावल; वीडियो वायरल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Elon Musk doppelganger in Pakistan enjoying rice food with friends Video viral

पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल, दोस्तों संग खाता दिखा चावल; वीडियो वायरल

  • वीडियो फुटेज को इंस्टाग्राम यूजर गोहर जमान ने शेयर किया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया, 'पाकिस्तान के केपीके में एलन मस्क के इस हमशक्ल को देखें। यह एलन मस्क खान यूसुफजई है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल, दोस्तों संग खाता दिखा चावल; वीडियो वायरल

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के हमशक्ल का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी बताया जा रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ आराम से खाना खाते देखा जा सकता है। कुछ लोग इसे टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ का यूथ वैरिएंट बता रहे हैं। दोनों के मिलते-जुलते चेहरे को लेकर इंटरनेट यूजर्स काफी उत्साहित हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखता है कि यह व्यक्ति चावल खा रहा है और उसका एक दोस्त पश्तो भाषा में उसे एलन मस्क कहता है।

ये भी पढ़ें:इंटरनेट पर वायरल हुआ नेपाली छात्र का भाषण, लोगों ने नाजी नेता के साथ कर दी तुलना
ये भी पढ़ें:सैंडविच खाने से खुला मौत का राज, जिंदगी की जंग लड़ रहा है शख्स; बचे हैं कुछ दिन

वीडियो फुटेज को इंस्टाग्राम यूजर गोहर जमान ने शेयर किया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया, 'पाकिस्तान के केपीके में एलन मस्क के इस हमशक्ल को देखें। यह एलन मस्क खान यूसुफजई है।' दरअसल, इस युवक का चेहरा काफी हद तक युवा एलन मस्क से मिलता-जुलता है। इसी कारण लोगों की इसमें काफी दिलचस्पी पैदा हो रही है। इसके बारे में तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियों के हमशक्लों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। अब इस लिस्ट में एलन मस्क का नाम भी जुड़ गया है।

स्टारलिंक सर्विस की भारत में एंट्री

अगर, एलन मस्क से जुड़ी खबरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने मस्क की स्पेसएक्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बीते दिनों यह जानकारी दी। यह डील स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक की उपग्रह संचार-आधारित सेवाओं को बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने के अधीन है। इससे एक दिन पहले ही जियो की प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। रिलायंस जियो के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी मैथ्यू ओमन ने कहा, 'स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह सभी के लिए निर्बाध ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में परिवर्तनकारी कदम है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।