'नाजी नेता की तरह'; इंटरनेट पर वायरल हुआ नेपाली छात्र का भाषण, लोगों ने हिटलर से की तुलना
- सोशल मीडिया पर नेपाली छात्र का एक भाषण वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को यह जोशीला भाषण खूब पसंद आ रहा है। लेकिन कई लोगों ने छात्र के भाषण देने के तरीके की नाजी नेता हिटलर के साथ तुलना की।

सोशल मीडिया पर एक नेपाली छात्र के जोशीले भाषण का वीडियो वायरल रहा है। स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे इस छात्र को इंटरनेट पर लोगों का खूब दुलार मिल रहा है, तो कई यूजर्स इसके बोलने के अंदाज की तुलना नाजी लीडर से कर रहे हैं। अभिस्कार राउत नाम का यह छात्र स्कूल कार्यक्रम में आए लोगों के सामने अपनी बात को रखता है, जिसमें वह नेपाल की राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों के बारे में अपनी राय व्यक्त करता है।
होली बेल स्कूल के हेड बॉय के रूप में अपना परिचय देने के बाद राउत ने कहा,"आज मैं एक नए नेपाल के निर्माण के सपने के साथ यहाँ खड़ा हूँ। मेरे भीतर आशा और जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भारी है, क्योंकि यह सपना खत्म होता दिख रहा है।"
"मैं इस समय आपके सामने खुद को प्रस्तुत कर रहा हूँ, ताकि ऊपर मंडरा रहे अंधेरे को चीरकर आपकी चेतना में प्रकाश डाल सकूँ। मैं आज यहाँ ऐतिहासिक परिवर्तन और इतिहास के पाठ्यक्रम को अमर बनाने के लिए उपस्थित हूँ।" नेपाल को एक पालनहार माँ बताते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या नागरिक देश को वह सब कुछ दे रहे हैं जो उनका हक है।
नेपाल, हमारी माँ, जिस देश ने हमें जन्म दिया और हमारा पालन-पोषण किया-उसने बदले में क्या माँगा? बस हमारी ईमानदारी, हमारी मेहनत, हमारा योगदान। लेकिन हम क्या कर रहे हैं?
उन्होंने कहा, "हम बेरोजगारी की जंजीरों में बंधे हुए हैं...राजनीतिक दलों के स्वार्थी खेलों में फँसे हुए हैं। भ्रष्टाचार ने ऐसा जाल बुना है जो हमारे भविष्य की रोशनी को बुझा रहा है।"
अभिस्कार के इस भाषण ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक यूजर ने राउत के आत्मविश्वास से भरे भाषण को सुनकर उसकी तारीफ की, जबकि सैकड़ों लोगों ने अभिस्कार की तुलना नाजी लीडर हिटलर से कर दी। आपको बता दें कि नाजी लीडर के जितने भी भाषण इंटरनेट पर मौजूद है उसमें वह भी इसी तरह से जोशीले भाषण के जरिए जर्मन लोगों तक अपनी बात पहुंचाता था।
एक यूजर ने अभिस्कार की तारीफ करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास जरा भी आत्मविश्वास नहीं है वह ही उसका मजाक उड़ा सकते हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि इसका भाषण मुझे किसी नाजी लीडर की याद दिला रहा है, वही जिसकी अजीब सी मूछें थीं। एक और यूजर ने लिखा की भाई यह वार्षिक दिवस है न की किसी देश पर चढ़ाई करने जाना है। एक और यूजर ने लिखा की मैं इसके पीछे युद्ध में जाने के लिए तैयार हूं।
नेपाली छात्र का यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब नेपाल में राजशाही को वापस लाने के लिए आंदोलन हो रहे हैं। हाल ही में इसके लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।