Gave fake wounds on face then taught a way to keep them green Internet in uproar over the video चेहरे पर दिए झूठे जख्म, फिर सिखाया उन्हें हरा रखने का तरीका; वीडियो को लेकर इंटरनेट पर बवाल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Gave fake wounds on face then taught a way to keep them green Internet in uproar over the video

चेहरे पर दिए झूठे जख्म, फिर सिखाया उन्हें हरा रखने का तरीका; वीडियो को लेकर इंटरनेट पर बवाल

  • इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक मेकअप आर्टिस्ट ने दिखाया कि मेकअप के जरिए कैसे नकली चोटें बनाई जा सकती हैं और उन्हें ताजा रखा जा सकता है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
चेहरे पर दिए झूठे जख्म, फिर सिखाया उन्हें हरा रखने का तरीका; वीडियो को लेकर इंटरनेट पर बवाल

पुणे की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट प्रीतम जुजर कोठावाला अपने अनोखे मेकअप ट्यूटोरियल के चलते ऑनलाइन विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिखा रही हैं कि कैसे फेक एक्सीडेंट के जख्म बनाए जा सकते हैं ताकि लोग ऑफिस से छुट्टी लेने का बहाना बना सकें। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, लेकिन इसके साथ ही उन्हें जबरदस्त आलोचना का सामना भी करना पड़ा।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कोठावाला ने दिखाया कि मेकअप के जरिए कैसे नकली चोटें बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कैप्शन में मजाकिया लहजे में लिखा, "आईटी मैनेजर कृपया यह वीडियो न देखें।" उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है और इसे गंभीरता से न लिया जाए।

वीडियो में उन्होंने कहा, "यह खासकर आईटी सेक्टर में काम करने वालों के लिए है, जिन्हें छुट्टियां लेना मुश्किल लगता है।" इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने को कहा लेकिन बॉस से छुपाकर।

पहले वीडियो की वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने पूछा कि अगर कोई इस ट्रिक का इस्तेमाल कर ले और ऑफिस लौटने पर शक हो जाए, तो फिर क्या किया जाए? इस पर कोठावाला ने एक दूसरा वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि पुराने 'नकली' जख्मों को फिर से नया कैसे बनाया जाए ताकि धोखा जारी रहे। उन्होंने इस वीडियो को "छुट्टी खत्म, लेकिन बहाना जारी!" का कैप्शन दिया।

इंटरनेट पर फूटा गुस्सा

हालांकि, इस मजाक को सोशल मीडिया ने हल्के में नहीं लिया। यूजर्स ने इसे 'गैर-जिम्मेदाराना और गलत मिसाल पेश करने वाला' बताया। एक यूजर ने लिखा, "ये मजाक नहीं है, बल्कि धोखाधड़ी को बढ़ावा देने वाली हरकत है।" वहीं, एक और ने टिप्पणी की, "ऐसा कंटेंट देख के लोग अपनी नौकरी के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं, और फिर फंस जाएंगे।" कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह सिर्फ आईटी प्रोफेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि हर सेक्टर में इस तरह की सोच से दिक्कतें हो सकती हैं। एक यूजर ने लिखा, "ऑफिस का माहौल पहले ही काफी चैलेंजिंग है, इस तरह की चीजें कर्मचारियों और एम्प्लॉयर्स के बीच भरोसे को और कमजोर करेंगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।