Eloni Meloni… फिर वायरल हुई मस्क-मेलोनी की फोटो, लोग सजेस्ट करने लगे बच्चों के नाम
- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल ही में अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की। दोनों के रिश्ते को लेकर एक बार चर्चाएं शुरू हो गईं।

हाल ही में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अमेरिका के दौरे पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने वाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा DOGE प्रमुख एलन मस्क से भी मुलाकात की। इस बीच दोनों की एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही हैं। तस्वीर सामने आने के बाद इंटरनेट पर मीम की बाढ़ आ गई है। लोगों ने मस्क और मेलोनी के नाम को जोड़कर खुराफात मचाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी को पावर कपल का नाम दे रहे हैं और इतना ही नहीं लोग मजाक-मजाक में उनके बच्चे का नाम भी सुझा रहे हैं।
मस्क और मेलोनी की इस तस्वीर पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एलन और जॉर्जिया मेलोनी का एक बचा होगा और उसका नाम एलोनी मेलोनी रखना चाहिए।" वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “ वैसे यह नाम जॉर्जिया मस्क से अच्छा है।” गौरतलब है कि इस तस्वीर को प्रधानमंत्री मेलोनी ने पिछले साल सोशल मीडिया शेयर किया था। हाल ही में मेलोनी ने वाइट हाउस में मस्क के साथ हुई मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया है। पीएम ने वीडियो के साथ लिखा, “वॉशिंगटन में अपने दोस्त एलन मस्क से मिलकर खुश हूं।”
बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी और एलन मस्क को लेकर इससे पहले भी डेटिंग की अफवाहें फैली थीं। पिछले साल एक इवेंट से दोनों की एक तस्वीर खूब वायरल हुई जिसमें मस्क और मेलोनी एक दूसरे की तरफ देख रहे थे। हालांकि बाद में मस्क ने उन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं। मैं वहां अपनी मां के साथ था। पीएम मेलोनी के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।