This is India, anything is possible a man converted his bed into a car people were surprised to see the video ‘यह भारत है, यहां कुछ भी मुमकिन’, शख्स ने बेड को बना डाला कार, VIDEO देख लोग हैरान, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ This is India, anything is possible a man converted his bed into a car people were surprised to see the video

‘यह भारत है, यहां कुछ भी मुमकिन’, शख्स ने बेड को बना डाला कार, VIDEO देख लोग हैरान

  • पश्चिम बंगाल के नबाब शेख ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। उन्होंने अपने पूरे बेड को ही कार में तब्दील कर दिया और उसे लेकर सड़कों पर निकल पड़े।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
‘यह भारत है, यहां कुछ भी मुमकिन’, शख्स ने बेड को बना डाला कार, VIDEO देख लोग हैरान

क्या आपने कभी ऐसा ख्वाब देखा है कि आप अपने बिस्तर पर आराम से लेटे हों और वो खुद-ब-खुद आपको मंजिल तक पहुंचा दे? पश्चिम बंगाल के नबाब शेख नाम के इस ख्वाब को हकीकत में बदल दिया। जी हां! जनाब ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। उन्होंने अपने पूरे बेड को ही कार में तब्दील कर दिया और उसे लेकर सड़कों पर निकल पड़े। इस नजारे को देख लोग हैरान हैं, उनका कहना है यह सिर्फ भारत में ही मुमकिन है।

इस ‘बेड-कार’ का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 64 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पूरा डबल बेड – गद्दा, चादर, तकिया और सब कुछ सजा हुआ है, वह आराम से सड़क पर चल रहा है। नीचे चार पहियों की फिटिंग की गई है और अंदर स्टोरेज बॉक्स में बैठा है।

नबाब इस बिस्तरनुमा गाड़ी को स्टेयरिंग से चला रहे हैं और उनके इर्द-गिर्द चलने वाले बाइकर तो वीडियो बनाने में ही मशगूल नजर आते हैं। सड़क पर ये नजारा ऐसा था जैसे कोई फिल्म का सीन हो रहा हो। लोगों की नजरों में तो मानो जादू हो गया हो। इस अनोखी सवारी को देखकर लोग दंग रह गए हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इंडिया बिगिनर्स के लिए नहीं है।” वहीं दूसरे ने कहा, “ये है असली देसी जुगाड़ का टैलेंट।”

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।