डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की में हुई हाथापाई, बीच में आए वेंस? सोशल मीडिया पर AI वीडियो वायरल
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की बैठक की चर्चा पूरी दुनिया में है। ऐसे में एआई के कुछ धुरंधरों ने इस बैठक को हाथापाई में बदल दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति की बैठक की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। कई लोग इस मामले में ट्रंप का समर्थन करते दिख रहे हैं तो वहीं कई वैश्विक नेताओं समेत कई लोग जेलेंस्की के पीछे अपनी सहानुभूति जताते दिख रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अलग ही कहानी चल रही है। सोशल मीडिया पर एआई की मदद से बनाया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेलेंस्की-ट्रंप और जेडी वेंस आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर द फॉक्सी नामक हैंडल से डाले गए इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो कई और हैंडल्स पर भी डला हुआ है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रंप और जेलेंस्की पहले बात करते हैं फिर जेलेंस्की एक दम से उठते हैं और ट्रंप का हाथ पकड़ कर जेडी वेंस की तरफ आगे बढ़ते हैं लेकिन तभी ट्रंप और जेलेंस्की के बीच में खींचतान हो जाती है और ट्रंप-जेलेंस्की को धक्का दे देते हैं। जेडी वेंस मिलकर आगे बढ़ते हैं फिर वह तीनों वापस बैठ जाते हैं।
वायरल हुई इस वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि यह बिल्कुल सही है। क्रिएटिविटी का जवाब नहीं.. एक और यूजर ने लिखा कि मुझे पसंद आया कि कैसे वीडियो के लास्ट में ट्रंप बाइडन की तरह लगने लगे। एक और यूजर ने लिखा कि इनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर मुझे सच में लग रहा था कि या तो जेलेंस्की ट्रंप को थप्पड़ मार देगा या फिर यह दोनों मिलकर इसको मारना शुरू कर देंगे।
एक यूजर ने पॉपकॉर्न का इमोजी सेंड करते हुए लिखा कि आज की रात तो बिगबॉस से ज्यादा मजा इसमें आ रहा है। यही है असली सिनेमा। एक यूजर ने एआई के खतरों के बारे में बताते हुए लिखा कि एआई सच में कुछ भी कर सकता है एक वक्त को तो मुझे लगा की यह सच में हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।