Rain Alert Weather Update 21 March MP Chhattisgarh Rainfall Alert Thunderstorm Hailstorm North India Weather Forecast Rain Alert: उत्तर भारत में गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 21 March MP Chhattisgarh Rainfall Alert Thunderstorm Hailstorm North India Weather Forecast

Rain Alert: उत्तर भारत में गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी

  • Rain Alert, Weather Update: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बरसात हुई। वहीं, साउथ असम, उत्तरी इंटीरियर ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में ओले गिरे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
Rain Alert: उत्तर भारत में गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी

Rain Alert, Weather Update 21 March: उत्तर भारत के राज्यों में भले ही गर्मी पड़ रही हो, लेकिन कई अन्य हिस्सों में जोरदार बारिश, आंधी तूफान का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि पूर्वी और उससे सटे हुए मध्य भारत के राज्यों में दो दिनों तक आंधी तूफान, ओलावृष्टि और तेज बारिश होने वाली है। इसके अलावा, 23 मार्च तक दक्षिण भारत के राज्यों में भी आंधी तूफान की चेतावनी है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बरसात हुई। वहीं, साउथ असम, उत्तरी इंटीरियर ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में ओले गिरे। अरुणाचल प्रदेश, असम, अंडमान और निकोबार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा में 21 और 22 मार्च को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इसमें पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में 21 मार्च, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा में 21 और 22 मार्च को ओले गिरने जा रहे हैं।

पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। जबकि 21 और 22 मार्च को भारी बरसात का अलर्ट है। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक में भी अगले पांच दिनों के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं। तमिलनाडु में 21 और 22 मार्च, केरल, माहे में 21-23 मार्च के दौरान तेज बारिश होगी।