60 की रफ्तार से आएगा तूफान, मूसलाधार बारिश का भी अलर्ट; 2 राज्यों में बदलने वाला है मौसम
- आईएमडी ने बताया कि पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान अगले तीन दिनों में 4-6°C तक गिर सकता है।

Weather Updates: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत कुछ हिस्सों में 22 मार्च तक आंधी-तूफान, बिजली और 40-60 किमी/घंटा की गति से हवा चलने की चेतावनी जारी की है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी पर बने एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन को बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, "एक ट्रफ केंद्रीय ओडिशा से विदर्भ तक फैला हुआ है। इस ट्रफ और बंगाल की खाड़ी में बने एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्वी और मध्य भारत के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 और 21 मार्च को हल्की से मध्यम वर्षा, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।"
इसके अलावा 20 से 22 मार्च तक गंगा से सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने बताया कि पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान अगले तीन दिनों में 4-6°C तक गिर सकता है।
दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था। आईएमडी ने अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2°C की वृद्धि की संभावना जताई है और इसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
ओडिशा में भी 19 से 22 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। यह स्थिति उसके बाद शांत हो जाएगी। इस बीच राज्य के कुछ हिस्सों में हीटवेव जैसी स्थिति भी बन रही है।
आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने लगा है, जो सामान्य से एक महीने पहले हो रहा है। उन्होंने बताया, "बौध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बारगढ़, बलांगीर और सुंदरगढ़ जैसे जिलों में हीटवेव जैसी स्थितियां बन रही हैं। तटीय क्षेत्रों में भी उमस भरा मौसम है। स्थिति को देखते हुए हमने विभिन्न विभागों और जिलों के कलेक्टरों को हीटवेव से निपटने के लिए अग्रिम कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।"
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।