weather update 22 march rain and hailstorm alert in up bihar heatwave यूपी-बिहार में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, इन इलाकों में गर्मी दिखाएगी तेवर, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़weather update 22 march rain and hailstorm alert in up bihar heatwave

यूपी-बिहार में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, इन इलाकों में गर्मी दिखाएगी तेवर

  • मौसम विभाग ने देश के 12 राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। इसकी वजह से पारा-दिनों दिन बढ़ेगा।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
यूपी-बिहार में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, इन इलाकों में गर्मी दिखाएगी तेवर

मार्च का महीना खत्म होते-होते भीषण गर्मी के आसार दिखाई दे रहे हैं। पूरे उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं रात का तापमान कम रहता है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत देश के बड़े हिस्से में गर्मी बढ़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने 12 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और झारखंड में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं दक्षिण में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश के आसार हैं। बिहार के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए शुक्रवार को ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई।

आईएमडी ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे से 24 मार्च सुबह 8.30 बजे के बीच तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की जान-माल की हानि को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल शुरू होते-होते उत्तर और पश्चिमी भारत में एसी और कूलर चलाने की नौबत आ जाएगी। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में अभी से हीटवेव का असर दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ऐक्टव है। इसका असर हिमालयी क्षेत्रों तक देखा जा सकता है। पहाड़ों पर कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बीते 24 घँटे में पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और कर्नाटक के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड की बात करें तो मैदानी इलाकों में गर्मी में इजाफा हो रहा है। दिनभर तेज धूप की वजह से गर्मी बढ़ रही है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान है। अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। 24 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों का मौसम करवट बदल सकता है।