delhi vidhan sabha seats , delhi assembly seats - दिल्ली विधानसभा सीट, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट सीटवार

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025 LIVE

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतगणना केंद्रों में मतों की गिनती जारी है। दिल्ली के 11 जिलों के 19 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नौ बजे तक के रुझानों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। 70 में से 44 सीटों पर बीजेपी, 25 पर आप और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी। चुनाव आयोग के अनुसार नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना स्थलों पर मतों की गिनती हो रही है, जबकि चार जिलों में दो-दो और पांच जिलों में एक-एक मतगणना स्थल पर गिनती चल रही है। सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती जारी है। 11 बजे तक चुनाव परिणाम की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान के अनुसार राजधानी के 11 जिलों में 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे थे।

और पढ़ें

दिल्ली विधानसभा सीटें

Filter By:Clear All
दिल्ली न्यूजऔर पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, BLO और पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, BLO और पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग शुरू

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार के स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर (एसपीएनओ) एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को भी एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे।