दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतगणना केंद्रों में मतों की गिनती जारी है। दिल्ली के 11 जिलों के 19 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नौ बजे तक के रुझानों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। 70 में से 44 सीटों पर बीजेपी, 25 पर आप और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी। चुनाव आयोग के अनुसार नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना स्थलों पर मतों की गिनती हो रही है, जबकि चार जिलों में दो-दो और पांच जिलों में एक-एक मतगणना स्थल पर गिनती चल रही है। सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती जारी है। 11 बजे तक चुनाव परिणाम की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान के अनुसार राजधानी के 11 जिलों में 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे थे।
और पढ़ेंचुनाव आयोग के अनुसार, बिहार के स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर (एसपीएनओ) एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को भी एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे।