Chaitra Ashtami 2025 Wishes : अपनों को भेजें ये शानदार SMS और मैसेज, कहें- चैत्र अष्टमी की शुभकामनाएं
- Chaitra Navratri Ashtami 2025 ki shubhkamayein : चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा की जाती है। कुछ लोगों के इस दिन कन्या पूजन भी होता है। आप इस दिन दें अपनों को बधाई

Happy Chaitra Ashtami 2025: हर साल दुर्गा अष्टमी का पर्व नवरात्र के आठवें दिन मनाया जाता है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। जिन लोगों के अष्टमी पर कन्या पूजन होता है, उन्हें सप्तमी का व्रत रखना होगा। इस साल सप्तमी तिथि 4 अप्रैल और अष्टमी तिथि 5 अप्रैल को है। जिन लोगों के नवमी को कन्या पूजन होता है, उनके यहां अष्टमी को व्रत करना होता है। आपको बता दें कि इस साल रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान राम का जन्मोत्सव बहुत बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। सभी एक दूसरे को चैत्र नवरात्रि अष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं।
इस चैत्र दुर्गा अष्टमी पर, देवी आपको शक्ति, बुद्धि और सुख-समृद्धि और खुशियां ही खुशियां दें। चैत्र अष्टमी की शुभकामनाएं।
Happy Chaitra Ashtami
देवी दुर्गा का आशीर्वाद आपको अंधकार से बचाए, शाश्वत शांति और खुशी दे, आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं-Happy Chaitra Ashtami
हम दुर्गा अष्टमी मनाते हैं, देवी सभी बाधाओं को दूर करें और आपके जीवन को शांति और खुशी से भर दें। अष्टमी की शुभकामनाएं।-Happy Chaitra Ashtami
आइए हम देवी दुर्गा से प्रार्थना करें कि वे हमें सकारात्मकता और शक्ति की ओर ले जाएँ। इस विशेष दिन पर उनका आशीर्वाद आपके साथ रहे। दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं-Happy Chaitra Ashtami।
देवी महागौरी आपको स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि प्रदान करें। आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं-Happy Chaitra Ashtami
इस दुर्गा अष्टमी पर और हमेशा देवी दुर्गा की दिव्य कृपा आप पर बनी रहे। उनकी रोशनी आपके मार्ग का मार्गदर्शन करे और आपको सभी बुराइयों से बचाए।-Happy Chaitra Ashtami
मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं
तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।