Chaitra Navratri 2025 from 30 March-6 April know which goddess will be worshiped on which day Chaitra Navratri: 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaitra Navratri 2025 from 30 March-6 April know which goddess will be worshiped on which day

Chaitra Navratri: 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा

  • Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है, लेकिन इस बार चतुर्थी और पंचमी तिथि का संयोग एक ही दिन होने के कारण नवरात्रि आठ दिनों की होगी।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
Chaitra Navratri: 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा

Chaitra Navratri 2025, 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि: चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा का शुभारंभ इस बार 30 मार्च रविवार से हो रहा है। हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि का आरंभ होता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है, लेकिन इस बार चतुर्थी और पंचमी तिथि का संयोग एक ही दिन होने के कारण नवरात्रि आठ दिनों की होगी। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, आज से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का भी आरंभ हुआ। रविवार से नववर्ष का आरंभ होने से इस वर्ष के राजा सूर्य होंगे नवग्रहों के मंत्री मंडल में वर्ष के मंत्री का भी पद सूर्य को ही प्राप्त हुआ है। चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष के आरंभ के समय मीन राशि में 6 ग्रहों का योग बन रहा है। सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, शनि और राहु सभी 6 ग्रह एक साथ मीन राशि में गोचर करेंगे। नवरात्रि में भक्त पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मां आदिशक्ति की आराधना करेंगे। नवरात्रि के सभी दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा का विधान है। आइए जानते हैं इस साल किस दिन मां के किन रूपों की पूजा की जाएगी-

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि में कितने दिन रखें व्रत? जरूर करें ये काम
ये भी पढ़ें:नवरात्रि: मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा, जानें प्रत्येक रूप का अर्थ व गुण

जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा- नवरात्रि की तिथियां और पूजन क्रम

30 मार्च: प्रतिपदा - कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा

31 मार्च: द्वितीया - मां ब्रह्मचारिणी की उपासना

1 अप्रैल: तृतीया - मां चंद्रघंटा की आराधना

2 अप्रैल: चतुर्थी, पंचमी- मां कूष्मांडा और मां स्कंद माता की पूजा

3 अप्रैल: षष्ठी - मां कात्यायनी की पूजा

4 अप्रैल: सप्तमी- मां कालरात्रि की पूजा

5 अप्रैल: अष्टमी - मां महागौरी की उपासना

6 अप्रैल: नवमी - मां सिद्धिदात्री की पूजा

7 अप्रैल: वासंतिक विजयादशमी

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!