Gemstones: Wear this gem to overcome money problems Ratna for money Gemstones: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए धारण करें ये रत्न, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Gemstones: Wear this gem to overcome money problems Ratna for money

Gemstones: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए धारण करें ये रत्न

  • Gemstones, Ratna : रत्नों को हमेशा कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखने के बाद ही धारण करना चाहिए। रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न बताए गए हैं, जिन्हें धारण करने से धन से जुड़ी दिक्कतें कम हो सकती हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
Gemstones: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए धारण करें ये रत्न

Gemstones, Ratna: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ रत्नों को धारण करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत करने से साथ जीवन की कुछ समस्याएं दूर की जा सकती हैं। रत्नों को हमेशा कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखने के बाद ही धारण करना चाहिए। रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न बताए गए हैं, जिन्हें धारण करने से धन से जुड़ी दिक्कतें कम हो सकती हैं।

पुखराज: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए आप पुखराज धारण कर सकते हैं। पीले रंग का पुखराज बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। इसे धारण करने से धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होने लगती हैं। वहीं, पुखराज को तर्जनी उंगली में धारण किया जा सकता है। माना जाता है पुखराज धारण करने से गुरु ग्रह को मजबूत किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:करियर में तरक्की पाने के लिए धारण करें ये 4 रत्न
ये भी पढ़ें:Gemstones: आर्थिक सफलता पाने के लिए धरण करें ये इनमें से कोई भी 1 रत्न

हीरा: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए आप हीरा रत्न धारण कर सकते हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए भी हीरा धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं, इस रत्न को शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए।

ग्रीन जेड: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करना चाहते हैं तो ग्रीन जेड नामक रत्न को धारण करें। यह स्टोन गुड लक को अट्रैक्ट करता है साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ाता है। इस रत्न को धारण करने से दिमाग के फोकस पावर को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

नीलम: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए आप नीलम धारण कर सकते हैं। नीले रंग का नीलम रत्न शनि का रत्न माना जाता है। वहीं, हर किसी को नीलम रत्न धारण करने की सलाह नहीं दी जाती है। नीलम जिसे सूट कर जाए उसकी किस्मत चमक जाती है। वहीं, नीलम रत्न धारण करने से शनि देव के अशुभ प्रभाव को कम करने में भी मदद मिलती है।

टाइगर रत्न: पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के लिए आप टाइगर रत्न धारण कर सकते हैं। यह रत्न पीले और काले रंग की धारियों की तरह दिखता है। इस रत्न की मदद से आर्थिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।