Happy Hanuman Jayanti Wishes Photos Images : today Hanuman Janmotsav shubhkamnaye hanuman jayanti messages sms quotes Happy Hanuman Jayanti Wishes Photos, Images : जय श्री राम, इन बेस्ट फोटो मैसेज से दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Hanuman Jayanti Wishes Photos Images : today Hanuman Janmotsav shubhkamnaye hanuman jayanti messages sms quotes

Happy Hanuman Jayanti Wishes Photos, Images : जय श्री राम, इन बेस्ट फोटो मैसेज से दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

  • Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes , Messages : आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आप भी अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और प्रियजनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं। शेयर करें ये भक्तिमय शुभकामना संदेश

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
Happy Hanuman Jayanti Wishes Photos, Images : जय श्री राम, इन बेस्ट फोटो मैसेज से दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti Wishes Photos , Images : आज हनुमान जयंती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। हनुमान जी को बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र, केसरीनंदन, मारुतीनन्दन, पवनसुत, महावीर, कपीश और आंजनाय के नाम से भी पुकारा जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से कष्ट, रोग, भय, दरिद्रता, जड़ता, बुद्धिहीनता का अंत हो जाता है। इस दिन हनुमान भक्त संकटमोचन हनुमान को प्रसन्‍न करने के लिए पूरे दिन उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। इस शुभ अवसर पर यदि आप भी अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और प्रियजनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए एसएमएस और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes , Messages : शेयर करें ये हनुमान जयंती शुभकामनाएं

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है

दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

राम भक्त हनुमान की

महिमा अपरम्पार ।

कष्ट मिटे, संकट कटे,

जो सुमरे इक बार ।।

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

चारों जुग परताप तुम्हारा।

है परसिद्ध जगत उजियारा ॥

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

Happy Hanuman Jayanti 2025

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,

तुम हो मारुती-नन्दन,

दुःख-भंजन निरंजन

करूं मैं आपको दिन रात वन्दन

Happy Hanuman Jayanti 2025

बस नाम लेते रहो राम का

साथ मिलता रहेगा हनुमान का

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासे रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

दुख और कष्टों का नाश होता है

जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है

प्यार से भजे जो कोई उसका नाम

सब संकट का विनाश होता है ।।

हैप्पी हनुमान जयंती 2025

हनुमान जयंती के अवसर पर, मेरी कामना है कि जीवन में नकारात्मकता और खतरों से आपको बचाने के लिए हनुमान जी हमेशा मौजूद रहें। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।