Saraswati Puja Muhurat 2025: आज सरस्वती पूजा का सुबह 9 बजे से पहले शुभ मुहूर्त
- Saraswati Puja Timing 2025: बसंत पंचमी का त्योहार आज 3 फरवरी को देश के कुछ हिस्सों में मनाया जा रहा है। जबकि कुछ हिस्सों में 2 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई गई। जानें आज सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त-

Saraswati Puja 2025: पूरे भक्ति-भाव और श्रद्धा के साथ सोमवार को मां शारदे की पूजा-अर्चना की जाएगी। रविवार को माघ शुक्ल पक्ष पंचमी शुरू हो गई। लेकिन उदयातिथि के कारण पटना में सरस्वती पूजा सोमवार को पूरे विधि-विधान से की जाएगी।
सोमवार को श्रद्धालु रेवती नक्षत्र में सिद्धि एवं साध्य योग के मेल के बीच मां सरस्वती की पूजा करेंगे। ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि पंचमी तिथि सोमवार को सुबह 9.36 बजे तक रहेगी। इसके पहले पूजा करना श्रेयस्कर होगा। वैसे उदयातिथि के कारण पूरे दिन मां सरस्वती की पूजा-प्रार्थना की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मवैवर्त पुराण में इस तिथि को अक्षराम्भ, विद्यारम्भ आदि के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।
इस दिन छोटे बच्चों को खल्ली छूने की परंपरा से उसके पढ़ाई-लिखाई की शुरुआत कराने का विधान भी काफी संख्या में अभिभावकों की ओर से अपने बच्चों के लिए किया जाता है। ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि वसंत पंचमी तिथि को अबूझ मूहर्त माना जाता है। मतलब इस दिन बिना किसी मुहूर्त के मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, भवन निर्माण का नींव डालना, जमीन व वाहन आदि की खरीदारी की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।