laxmi aarti lyrics in hindi: read here on diwali lakshmi ji aartin in hindi and om ja laxmi laxmi aarti in hindi pdf Laxmi aarti in hindi:दिवाली पर करें महालक्ष्मी जी की आरती, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़laxmi aarti lyrics in hindi: read here on diwali lakshmi ji aartin in hindi and om ja laxmi laxmi aarti in hindi pdf

Laxmi aarti in hindi:दिवाली पर करें महालक्ष्मी जी की आरती

laxmi aarti : दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू हो जाता है। इस दिन से घर में महालक्ष्मी और गणेश जी का पूजन आदि किया जाता है। धनतेरस से सबी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में बर्तन खरीदकर लाते हैं

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 09:00 AM
share Share
Follow Us on
Laxmi aarti in hindi:दिवाली पर करें महालक्ष्मी जी की आरती

दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू हो जाता है। इस दिन से घर में महालक्ष्मी और गणेश जी का पूजन आदि किया जाता है। धनतेरस से  सभी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में बर्तन खरीदकर लाते हैं और विशेष मुहूर्त  में पूजा आदि करते हैं। पांच दिन का दीपावली का यह त्योहार धनतेरस से शुरू होकर नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा के बाद भाई दूज तक चलता है। इसलिए धनतेरस से लेकर दिवाली के पांच दिनों तक घर में पूजा आदि कर मां लक्ष्मी जी की आरती रोज सुबह सवेरे पढ़नी चाहिए। यहां हम आपके लिए लाएं हैं महालक्ष्मी जी की आरती 

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत,

मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2