राष्ट्रीय लोक अदालत दस मई को
Kushinagar News - कुशीनगर में 10 मई को दीवानी न्यायालय और वाह्य न्यायालय कसया परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने सभी अधिवक्ताओं और वादकारियों...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 24 April 2025 10:09 AM

कुशीनगर। अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र मणि त्रिपाठी नेबताया कि 10 मई दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय कुशीनगर व वाह्य न्यायालय कसया परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी अधिवक्ताओं व वादकारियों से अनुरोध किया है कि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करायें। साथ ही ऐसे बाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नहीं किये गये हैं, उनको भी प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।