Panch Mahapurush Yoga will be formed by changing the movement of Devguru Jupiter these zodiac signs will remain silver देवगुरु बृहस्पति की चाल बदलने से बना पंच महापुरुष योग, इन राशियों की रहेगी चांदी , एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Panch Mahapurush Yoga will be formed by changing the movement of Devguru Jupiter these zodiac signs will remain silver

देवगुरु बृहस्पति की चाल बदलने से बना पंच महापुरुष योग, इन राशियों की रहेगी चांदी

Guru Rashi Parivartan 2022: गुरु ग्रह की चाल में परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। जानें गुरु ग्रह की चाल से किन राशियों को होगा लाभ-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Nov 2022 12:32 AM
share Share
Follow Us on
 देवगुरु बृहस्पति की चाल बदलने से बना पंच महापुरुष योग, इन राशियों की रहेगी चांदी

Guru Margi 2022: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को धर्म, भाग्य, ऐश्वर्य, सुख-संपत्ति व शुभता का कारक माना गया है। देवगुरु बृहस्पति अगर जातक की जन्मकुंडली में उच्च स्थान में हो तो उसे शुभ फल प्रदान करते हैं। गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन एक साल में होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरु 24 नवंबर 2022 को सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो गए हैं।

गुरु ग्रह का प्रभाव-

गुरु मार्गी होने का सभी राशि के जातकों पर बेहद खास प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों मे गुरु ग्रह अच्छे भाव में रहते हैं और उन्हें शुभ फल प्रदान करते हैं। गुरु ग्रह के कारण जातक के जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है।

गुरु ग्रह कब होंगे मार्गी-

गुरु ग्रह 24 नवंबर 2022 को सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मार्गी हो गए हैं।

गुरु ग्रह की चाल बदलने से बना खास योग-

गुरु के मीन राशि में मार्गी होने पर हंस पंच महापुरुष योग का निर्माण हुआ है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को  धन, व्यापार व करियर में सफलता के लिए लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है।

हंस पंच महापुरुष योग का मीन राशि पर प्रभाव-

गुरु के मार्गी होने और हंस पंच महापुरुष योग बनने से मीन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अविवाहित जातकों का विवाह तय हो सकता है। इस दौरान किसी भी नए काम की शुरुआत करना लाभकारी रहेगा। रोजगार की तलाश करने वाले जातकों को खुशखबरी मिल सकती है।

गुरु मार्गी से मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा-

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मीन राशि के जातकों के लिए गुरु प्रथम और दशम भाव के स्वामी हैं। गुरु ग्रह के साथ ही शनिदेव की भी आपकी राशि पर नजर होगी। दरअसल 17 जनवरी 2023 से मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी। ऐसे में मीन राशि वालों को गुरु ग्रह की कृपा से आर्थिक लाभ हो सकता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।