भारत में तहलका मचाने आई नई कावासाकी निंजा बाइक, पुराने मॉडल से ₹30,000 महंगी; यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
भारतीय बाजार में कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी धांसू बाइक निंजा ZX-4R 2025 (Ninja ZX-4R 2025) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को 8.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

कावासाकी निंजा ZX-4R 2025 (Kawasaki Ninja ZX-4R 2025) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसको 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह बाइक 2024 मॉडल की तुलना में 30,000 महंगी है। हालांकि, बाइक में आउटगोइंग मोटरसाइकिल की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जरा विस्तार से इस बाइक की डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कावासाकी निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) पहले से ही एक महंगी मोटरसाइकिल थी, लेकिन इस प्राइस हाइक ने इसे बिग और ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिलों के करीब धकेल दिया है। कावासाकी निंजा ZX-4R उन लोगों को आकर्षित करेगी, जो एक कॉम्पैक्ट और फास्ट सुपरस्पोर्ट बाइक चाहते हैं, जिसमें एक इनलाइन-फोर इंजन का स्क्रिमर होगा।
इंजन पावरट्रेन
कावासाकी निंजा ZX-4R के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 399cc का इंजन देखने को मिलेगा, जो 14,500rpm पर 75.9bhp की पावर और 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
17-इंच के व्हील्स
फास्ट एंड स्पोर्टी दिखने वाले बॉडीवर्क के तहत एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम है, जो USD फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक 17-इंच के व्हील्स पर चलती है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है।
कावासाकी निंजा ZX-4R के फीचर्स
कावासाकी निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है।
किससे होगा इस महंगी बाइक का मुकाबला?
कावासाकी निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) देश की सबसे महंगी 400cc बाइक है, लेकिन इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है। फिलहाल, इसका मुकाबला ट्रॉयम्फ डेटोना 660 (Triumph Daytona 660) से हो सकता है, जिसकी कीमत 9.72 लाख रुपये है। इसकी कीमत कावासाकी निंजा ZX-4R से लगभग एक लाख अधिक महंगी हैं और ज्यादा पावरफुल भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।