5 most affordable cars with ventilated seats वेंटीलेटेड सीट वाली देश की 5 सबसे सस्ती कार, ये गर्मी में आपको ठंडा रखेंगी; कीमत सिर्फ ₹11 लाख से शुरू, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़5 most affordable cars with ventilated seats

वेंटीलेटेड सीट वाली देश की 5 सबसे सस्ती कार, ये गर्मी में आपको ठंडा रखेंगी; कीमत सिर्फ ₹11 लाख से शुरू

  • इंडियन मार्केट में वेंटीलेटेड सीट वाली काई कार मौजूद हैं। वेंटीलेटेड सीट गर्म और ठंडी हवा देती हैं, जिससे आपको सफर आसान हो जाता है। इनकी कीमतें 11 लाख रुपए से शुरू हो जाती हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
वेंटीलेटेड सीट वाली देश की 5 सबसे सस्ती कार, ये गर्मी में आपको ठंडा रखेंगी; कीमत सिर्फ ₹11 लाख से शुरू

गर्मी के मौसम में कार को अंदर से AC सूकून तो देता है, लेकिन सीट से मिलने वाली गर्मी को AC खत्म नहीं कर पाता। यानी सीट से टिकने वाले हिस्से में पसीना आता है। ऐसे में ड्राइवर और पैंसेजर दोनों काफी अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं। हालांकि, इसके लिए कई लोग सीट पर टॉवल कवर का इस्तेमाल करते हैं। ये राहत तो देते हैं, लेकिन इनसे भी पसीना आने वाली समस्या का समाधान नहीं होता। इसके लिए मार्केट में वेंटीलेटेड सीट वाली काई कार मौजूद हैं। वेंटीलेटेड सीट गर्म और ठंडी हवा देती हैं, जिससे आपको सफर आसान हो जाता है। इनकी कीमतें 11 लाख रुपए से शुरू हो जाती हैं। चलिए इस फीचर के साथ आने वाली ऐसी ही 5 सबसे सस्ती कारों के बारे में जानते हैं।

1. टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer)
कीमत: 11 लाख रुपए

वेंटीलेटेड सीट वाली सबसे अफॉर्डेबल कारों की लिस्ट में एकमात्र हैचबैक टाटा अल्ट्रोज रेसर है। इसके टॉप-स्पेक रेसर R3 में ये वेंटीलेटड फीचर मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। इस प्राइस टैग के साथ ये इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार भी है। अल्ट्रोज रेंज के बाकी मॉडल से अलग रेसर में 120hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:1 लीटर पेट्रोल में कितने KM दौड़ पाई न्यू अमेज? कंपनी करती है 19.46kpl का दावा

2. टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)
कीमत: 12.84 लाख से 14.44 लाख रुपए

टाटा की सबसे छोटी ई-एसयूवी पंच EV, अपने रेंज-टॉपिंग एम्पावर्ड + ट्रिम में वेंटिलेटेड सीटें देती है। सिट्रोन eC3 कॉम्पटीटर को 25kWh बैटरी या 35kWh पैक से लैस किया जा सकता है, जिसमें क्रमशः 265km और 365km की MID रेंज मिलती है। टाटा पंच EV न केवल कूल्ड सीट वाली सबसे सस्ती SUV है, बल्कि यह इस सुविधा के साथ भारत में बिक्री पर सबसे सस्ती EV भी है।

टाटा पंच EV (वेंटीलेटेड सीट) की कीमतें
वैरिएंटकीमत
Empowered +₹12.84 लाख
Empowered +S₹13.14 लाख
Empowered + LR₹13.64 लाख
Empowered +S LR₹13.94 लाख
Empowered + LR ACFC₹14.14 लाख
Empowered +S LR ACFC₹14.44 लाख

3. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
कीमत : 13.30 लाख से 15.60 लाख रुपए

वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें सिर्फ टॉप-स्पेक टाटा नेक्सन फियरलेस + PS ट्रिम के साथ उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इस ट्रिम में नेक्सन CNG भी उपलब्ध है, इसलिए टाटा की कॉम्पैक्ट SUV कूल्ड सीटों के साथ सबसे किफायती CNG-पावर्ड मॉडल है। नेक्सन में 120hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 100hp, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट का CNG-ऑपरेटेड वर्जन और 115hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध है। रेंज टॉपिंग फॉर्म में, पेट्रोल में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं, जबकि डीजल में 6-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन मिलते हैं।

टाटा नेक्सन (वेंटीलेटेड सीट) की कीमतें
वैरिएंटकीमत
Petrol Fearless + PS Dual-Tone₹13.30 लाख
Petrol Fearless + PS Dark₹13.50 लाख
Petrol Fearless + PS DCA Dual-Tone₹14.50 लाख
Petrol Fearless + PS DCA Dark₹14.70 लाख
Diesel Fearless + PS Dual-Tone₹14.70 लाख
Diesel Fearless + PS Dark₹14.70 लाख
Diesel Fearless + PS AMT Dual-Tone₹15.40 लाख
Diesel Fearless + PS AMT Dark₹15.60 लाख
CNG Fearless + PS Dual-Tone₹14.30 लाख
CNG Fearless + PS Dark₹14.50 लाख
ये भी पढ़ें:ग्राहकों को बुरी तरह तरसी ये SUV, फरवरी में इसे सिर्फ 12 लोगों ने खरीदा

4. किआ सिरोस (Kia Syros)
कीमत: 13.30 लाख से 17.80 लाख रुपए

किआ सिरोस भारत में सबसे सस्ती कार है जो आगे और पीछे दोनों तरफ वेंटीलेटेड सीट मिलती हैं। हाई-स्पेक HTX और HTX+, और टॉप-स्पेक HTX+ (O) वैरिएंट पर वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें ऑफर की जाती हैं, जबकि वेंटीलेटेड रियर बेंच, जो सेगमेंट-फर्स्ट स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन के साथ भी आती है, केवल महंगी रेंज-टॉपिंग सिरोस HTX+ (O) ट्रिम पर उपलब्ध है। ये सोनेट और सिरोस टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन शेयर करते हैं।

किआ सिरोस (वेंटीलेटेड सीट) की कीमतें
वैरिएंटकीमत
T-GDi HTX13.3
T-GDi HTX DCT14.6
T-GDi HTX+ DCT16
T-GDi HTX+(O) DCT16.8
CRDi HTX14.3
CRDi HTX+ AT17
CRDi HTX+(O) AT17.8

5. मारुति XL6 (Maruti XL6)
कीमत: 13.31 लाख से 14.71 लाख रुपए

इस लिस्ट में शामिल एकमात्र MPV और वेंटिलेटेड सीटों वाली सबसे अफॉर्डेबल MPV मारुति सुज़ुकी XL6 है। इसके सिर्फ टॉप-स्पेक अल्फा+ वैरिएंट में ये फीचर मिलता है। किआ कैरेंस इस आकार के ब्रैकेट में कूल्ड सीटों वाली एकमात्र अन्य MPV है, लेकिन यह केवल रेंज-टॉपिंग लग्जरी प्लस और एक्स-लाइन ट्रिम्स पर पेश की जाती है, इसलिए इस सुविधा वाली कोरियाई MPV की कीमत 19 लाख रुपे से अधिक है। XL6 103hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स ऑप्शन हैं।

मारुति XL6 (वेंटीलेटेड सीट) की कीमतें
वैरिएंटकीमत
Alpha+ MT13.31
Alpha+ AT14.71

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।