ग्राहकों के लिए बुरी तरह तरसी ये SUV, फरवरी में इसे सिर्फ 12 लोगों ने खरीदा; 5 महीने तो 00 यूनिट बिकी
- जीप इंडिया (Jeep India) भारतीय बाजार में कुल 4 मॉडल बेच रही है। उसके सभी मॉडल प्रीमियम और लग्जरी हैं, जिसके चलते उसकी सेल्स काफी कम होती है। हालांकि, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी ने फरवरी में अपनी दूसरी सबसे कम सेल्स दर्ज की।

जीप इंडिया (Jeep India) भारतीय बाजार में कुल 4 मॉडल बेच रही है। उसके सभी मॉडल प्रीमियम और लग्जरी हैं, जिसके चलते उसकी सेल्स काफी कम होती है। हालांकि, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी ने फरवरी में अपनी दूसरी सबसे कम सेल्स दर्ज की। उसकी सेल्स लिस्ट में ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) सबसे कम बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इसे सिर्फ 12 ग्राहक मिले। चौंकाने वाली बात ये भी है कि सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी थी। कंपनी लगातार इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए बड़ा डिस्काउंट भी देती है। इस महीने भी इस पर 3 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.50 लाख रुपए है। वहीं, इसे 84 महीने के लिए 84,166 रुपए की EMI पर भी खरीद सकते हैं।
जीप ग्रैंड चेरोकी का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसमें स्लिमर हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ अपने पुराने मॉडल की तुलना में एक शार्प डिजाइन मिलती है। इसके फ्रंट में Jeep का सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल और 'Jeep' लोगो देखने को मिलता है। स्क्वॉयर-ऑफ व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग और 20-इंच और मेटॉलिक ओलॉय व्हील्स ग्रैंड चेरोकी को एक स्ट्रॉन्ग अपील देते हैं। रियर की तरफ इसमें स्लिम LED टेल लाइट्स और क्रोम सराउंड के साथ एक रियर विंडशील्ड है।
इस SUV में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 270 hp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑफरोडिंग के लिए ये भारतीय बाजार में मौजूद दूसरी सभी SUV पर भारी पड़ती है। इसमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिसके चलते ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है। जीप ग्रैंड चेरोकी सिगंल वैरिएंट और 4 कलर्स में उपलब्ध है।
बात करें इसे डिजाइन की तो इसमें 10.25 इंच के फ्रंट को-पैसेंजर टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ क्लास-लीडिंग टेक्नोलॉजी पेश करती है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.0 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। पहली रो में बैठने वालों के लिए इसमें 10-इंच का 4 डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1,076-लीटर का बूट स्पेस दिया है।
ग्रैंड चेरोकी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, सराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलेशन के साथ लेदर सीटें, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टेरेन रिस्पॉन्स मोड और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), हिल स्टार्ट असिस्ट, रेन ब्रेक सपोर्ट, हेडअप डिस्प्ले, सराउंड व्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।