royal enfield classic 350 tops the companys bike sales by beating hunter bullet सबको छोड़ रॉयल एनफील्ड की इस बाइक पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1; अकेले 35% मार्केट पर किया कब्जा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield classic 350 tops the companys bike sales by beating hunter bullet

सबको छोड़ रॉयल एनफील्ड की इस बाइक पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1; अकेले 35% मार्केट पर किया कब्जा

रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
सबको छोड़ रॉयल एनफील्ड की इस बाइक पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1; अकेले 35% मार्केट पर किया कब्जा

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 की बात करें तो एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, इस दौरान क्लासिक 350 की बिक्री में सालाना आधार पर 9.08 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि बीते महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कुल 26,801 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं बीते महीने कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

25% से ज्यादा बढ़ी बुलेट 350 की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। हंटर 350 ने इस दौरान 11.8 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,109 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री थी इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही। बुलेट 350 ने इस दौरान 25.25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,489 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 रही। रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 ने इस दौरान 24.56 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,644 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:अब नए TFT कलर डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है केटीएम RC 200, जानिए खासियत

41% घट गई हिमालयन की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस रही। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस ने इस दौरान 42.85 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,127 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही। रॉयल एनफील्ड हिमालयन ने इस दौरान 41.21 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,715 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

लास्ट पोजीशन पर रही शॉटगन

बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर रही। सुपर मिटियोर ने इस दौरान 0.51 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 968 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि 920 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर आठवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला रही। इसके अलावा, नौवें नंबर पर 229 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके रॉयल एनफील्ड शॉटगन रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।