tvs jupiter became the companys best-selling model in april 2025 इस स्कूटर के पीछे हाथ धोकर पड़े ग्राहक, बीते महीने 100000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा; कंपनी के दूसरे 11 मॉडल छूटे पीछे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tvs jupiter became the companys best-selling model in april 2025

इस स्कूटर के पीछे हाथ धोकर पड़े ग्राहक, बीते महीने 100000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा; कंपनी के दूसरे 11 मॉडल छूटे पीछे

टीवीएस ने बीते महीने यानी अप्रैल 2025 में हुए अपनी टू-व्हीलर बिक्री का डेटा डिलीट कर दिया है। एक बार फिर बीते महीने टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
इस स्कूटर के पीछे हाथ धोकर पड़े ग्राहक, बीते महीने 100000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा; कंपनी के दूसरे 11 मॉडल छूटे पीछे
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

टीवीएस ने बीते महीने यानी अप्रैल 2025 में हुए अपनी टू-व्हीलर बिक्री का डेटा डिलीट कर दिया है। एक बार फिर बीते महीने टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। टीवीएस जूपिटर ने इस दौरान 33.08 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,02,588 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 76,086 यूनिट था। इस बिक्री के दम पर अकेले टीवीएस जुपिटर की मार्केट हिस्सेदारी 31.70 पर्सेंट रही। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

15% घट गई टीवीएस राइडर की बिक्री

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 0.25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 45,633 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने इस दौरान 15.79 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 43,028 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस एक्सएल रही। टीवीएस एक्सएल ने इस दौरान 7.58 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 38,748 यूनिट मोपेड की बिक्री की।

65% बढ़ गई iQube की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीवीएस iQube रहा। टीवीएस iQube ने इस दौरान 65.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 27,604 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री थी इस लिस्ट में टीवीएस एंटॉरक रहा। टीवीएस एंटॉरक ने इस दौरान 16.53 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,383 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस स्पोर्ट रही। टीवीएस स्पोर्ट ने इस दौरान 17.86 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 12,895 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

157% बढ़ गई टीवीएस रोनिन की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस रेडियन रही। टीवीएस रेडियन ने इस दौरान 8.42 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 11,279 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस जेस्ट रहा। टीवीएस जेस्ट ने इस दौरान 2.77 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 7,904 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। इसके अलावा, दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस रोनिन रही। टीवीएस रोनिन ने इस दौरान 157 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,474 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

145 यूनिट बिकी अपाचे 310

बिक्री की इस लिस्ट में 11वें नंबर पर टीवीएस स्टार सिटी रही। टीवीएस स्टार सिटी ने इस दौरान 2,96,500 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,966 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ एक यूनिट था। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में लास्ट पोजीशन पर टीवीएस अपाचे 310 रही। टीवीएस अपाचे 310 ने इस दौरान 65.64 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 145 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।