एक दिन में वसूले गए तीन लाख से अधिक
Gangapar News - शंकरगढ़। विकास खंड शंकरगढ़ में सहकारी समिति द्वारा ऋण वसूली अभियान के अंतर्गत बुधवार को

विकास खंड शंकरगढ़ में सहकारी समिति द्वारा ऋण वसूली अभियान के अंतर्गत बुधवार को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एक दिवसीय अभियान में कुल ₹3,36,596 की राशि की वसूली की गई। यह जानकारी सहकारी समिति के डायरेक्टर अनिल मिश्रा ने एक समीक्षा बैठक के दौरान दी। कोऑपरेटिव बैंक शाखा शंकरगढ़ में आयोजित इस बैठक में शाखा प्रबंधक सहित क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डायरेक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि आगामी 10 जून तक डिमांड की 100% और बकाया का न्यूनतम 20% वसूली करना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से सभी समितियों को सक्रिय रूप से फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।