कौशिक पब्लिक स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया
रुड़की, संवाददाता। कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा में बुधवार को पर्यावरण जागरूकता दिवस मनाया गया। बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचा

कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा में बुधवार को पर्यावरण जागरूकता दिवस मनाया गया। बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कर्णवाल के नेतृत्व में छात्रों ने फल और छायादार पौधों का रोपण किया। जिसमें आम, जामुन कटहल, अमरूद व आंवला जैसे अनेक छायादार पौधे भी थे। साथ ही स्कूल को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वेस्ट मटेरियल के दोबारा उपयोग के बारे में मॉडल के माध्यम से जानकारी दी गई। प्राइमरी विंग के बच्चों ने पक्षियों के लिए पानी पीने के बर्तनों और कृत्रिम घोसलों को स्थापित कर पर्यावरण आधारित सुंदर चित्रकारी भी की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कर्णवाल ने कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा हर हाल में करनी ही होगी, नहीं तो हमारी भावी पीढी को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
हम सबकों एक साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम बढ़ाने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।