ISRO recruitment 2025: इसरो में इंजीनियर ग्रेजुएट्स के लिए निकली 320 पदों पर वैकेंसी
ISRO Recruitment 2025: इसरो ने साइंटिस्ट, इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 320 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

ISRO Scientist/Engineer Recruitment 2025: इसरो में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने साइंटिस्ट, इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 तय की गई है। उम्मीदवार 18 जून 2025 तक एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 320 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स-
1. साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 113 पद
2. साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (मैकेनिकल)- 160 पद
3. साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (कम्प्यूटर साइंस)- 44 पद
4. साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (इलेक्ट्रॉनिक्स) -PRL- 2 पद
5. साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (कम्प्यूटर साइंस)- PRL- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों (सभी सेमेस्टरों का औसत) या 10-पॉइंट स्केल पर सी.जी.पी.ए. 6.84 के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक या समकक्ष इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
आयु सीमा-
आवेदकों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 16 जून 2205 को आधार बनाकर की जाएगी। सेवारत सरकारी कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक; बेंचमार्क विकलांगता कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग/यूनीफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस/डेबिट कार्ड (देशीय)/क्रेडिट कार्ड (देशीय) के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।