शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ के अध्यक्ष बने कौशल किशोर सिंह
(युवा पेज) चुनाव बुधवार को हुआ। चुनाव वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र, आरा के संयोजक शशि रंजन की अगुवाई में संपन्न हुआ

सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई श्री शंकर महाविद्यालय, सासाराम के शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ का चुनाव बुधवार को हुआ। चुनाव वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र, आरा के संयोजक शशि रंजन की अगुवाई में संपन्न हुआ। जिसमें श्री शंकर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ के अधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें उमेश पाण्डेय को शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ का संरक्षक बनाया गया है। जबकि कौशल किशोर सिंह अध्यक्ष बनाए गए। उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौबे, सचिव अशोक कुमार सिंह, संयुक्त सचिव राजेश रंजन पांडेय, कोषाध्यक्ष हृदयनारायण यादव बनाए गए। महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी है।
फोटो नंबर-4 कैप्शन्- श्री शंकर महाविद्यालय, सासाराम के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की नई टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।