BPSC ASO Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें
BPSC ASO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं।

BPSC Assistant Section Officer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएससी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि 41 सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2025 निर्धारित की गई है।
वैकेंसी डिटेल्स-
भर्ती में 16 पद अनारक्षित, 4 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 9 पद अनुसूचित जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति, 1 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 9 पद पिछड़ा वर्ग और 1 पद पिछड़े वर्गो की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन प्राप्ति हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदक को ग्रेजुएशन का डिग्रीधारक होना अनिवार्य है।
BPSC ASO Recruitment 2025 Notification Link
आयु सीमा-
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
अधिकतम आयु सीमा-
- अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष
2. पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष
3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष
एप्लीकेशन फीस-
1. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 600 (छः सौ) रूपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए- 150 (एक सौ पचास) रूपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 150 (एक सौ पचास) रूपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 150 (एक सौ पचास) रूपये
(v) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - 600 (छः सौ) रूपये