Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025 for 942 posts jobs for engineers sarkari naukri Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025: बिहार पंचायती राज विभाग में 942 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025 for 942 posts jobs for engineers sarkari naukri

Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025: बिहार पंचायती राज विभाग में 942 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार पंचायती राज विभाग ने टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती निकाली है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025: बिहार पंचायती राज विभाग में 942 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार पंचायती राज विभाग ने टेक्निकल असिस्टेंट के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 942 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता-

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। 942 पदों के 40% पद राज्य के सरकारी पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से पास अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। वहीं उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें:यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 29 मई तक करें आवेदन
ये भी पढ़ें:देश के विभिन्न बैंकों में 5000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स

सैलरी-

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 27,000 रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

बिहार में टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।