यामाहा की इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1; एफजेड, R15 भी छूटे पीछे
भारतीय ग्राहकों के बीच यामाहा के टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो एक बार फिर यामाहा RayZR ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

भारतीय ग्राहकों के बीच यामाहा के टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो एक बार फिर यामाहा RayZR ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। यामाहा RayZR ने इस दौरान 0.91 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,183 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 14,055 यूनिट था। इस बिक्री के दम पर यामाहा RayZR का मार्केट शेयर अकेले 30.29 पर्सेंट हो गया। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Yamaha RayZR 125
₹ 86,430 - 99,970

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha Fascino 125
₹ 80,430 - 96,650

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS NTORQ 125
₹ 87,042 - 1.07 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Jupiter 125
₹ 79,299 - 90,480

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Suzuki Avenis
₹ 93,200 - 94,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Suzuki Access 125
₹ 83,800 - 1.02 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
47% घट गई एमटी 15 की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यामाहा एफजेड रही। यामाहा एफजेड ने इस दौरान 2.15 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,482 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा एमटी 15 रही। यामाहा एमटी 15 ने इस दौरान 47.41 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,025 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यह यामाहा फेसिनो रहा। यामाहा फेसिनो ने इस दौरान 35.65 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,678 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।
लास्ट पोजीशन पर रही R3/MT03
बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर यामाहा R15 रही। यामाहा R15 ने इस दौरान 55.97 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,908 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा एयरोक्स रहा। यामाहा एयरोक्स ने इस दौरान 21.9 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,484 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में लास्ट पोजीशन पर यामाहा R3/MT03 रही। यामाहा R3/MT03 ने इस दौरान 94.12 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 66 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।