नए अवतार में लौट रहा देश का सबसे भरोसेमंद स्कूटर, कंपनी ने ठूंसकर भर दिए ये गजब फीचर; देखें क्या-क्या होगा खास
देश का भरोसेमंद स्कूटर 2025 TVS जुपिटर 125 नए अवतार में लौटने वाला है। कंपनी ने अब इसमें कई गजब फीचर्स लोड कर दिए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

भारत में अगर किसी स्कूटर ने भरोसे और परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है, तो उसमें TVS जुपिटर 125 का नाम जरूर आता है। अब कंपनी इसका नया अवतार 2025 में लॉन्च करने जा रही है और इसके टीजर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। आइए इस बार के 2025 TVS जुपिटर 125 में जानते हैं कि इसमें क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं ।
नए कलर ऑप्शन और स्टाइलिश डिजाइन
TVS ने अपने टीजर्स में दो नए कलर ऑप्शन ग्रे शेड और व्हाइट-आइवरी ब्राउन ड्यूल टोन की झलक दी है। इससे साफ है कि इस बार कंपनी स्कूटर के डिजाइन को और आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हेडलैंप और टेललैंप को भी नया लुक मिलने की उम्मीद है, जिससे स्कूटर की सड़कों पर मौजूदगी और भी दमदार हो जाएगी।
फीचर्स में होगा स्मार्ट अपडेट
नए जुपिटर 125 (Jupiter 125) में कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। ये स्कूटर TFT डिजिटल डिस्प्ले, TVS SmartXonnect कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग, फॉलो-मी-होम हेडलैंप से लैस है।इन सभी फीचर्स से यह स्कूटर टेक्नोलॉजी के मामले में भी आगे रहेगा और स्मार्ट यूजर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन बनेगा।
पावरफुल इंजन रहेगा बरकरार
फिलहाल, जुपिटर 125 (Jupiter 125) में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8 bhp की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। iGo Assist के साथ ये पावर 8.44 bhp और टॉर्क 11.1 Nm तक पहुंच जाता है। संभावना है कि यही इंजन 2025 मॉडल में भी देखने को मिलेगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस भरोसेमंद बनी रहेगी।
कीमत और मुकाबला
अभी TVS Jupiter 125 की एक्स-शोरूम कीमत 80,740 है। नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट के चलते इसकी कीमत में हल्का इजाफा हो सकता है।
मार्केट में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125), हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125), यामाहा फसिनो (Yamaha Fascino) और सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) से होगा।
क्या खरीदनी चाहिए ये नई जुपिटर 125?
अगर आप एक स्टाइलिश, भरोसेमंद और फीचर-पैक स्कूटर की तलाश में हैं, तो 2025 TVS जुपिटर 125 आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकती है। इसका नया अवतार स्मार्ट फीचर्स, नया लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।