बजरंगबली की पूजा कर बांटा गया प्रसाद
Mau News - मऊ में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को बजरंगबली की पूजा विधि-विधान से की गई। श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया और हनुमान मंदिरों में सेवा की। भक्तों ने हनुमान जी से बल और बुद्धि की कामना की।...
मऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को जनपद भर में विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा कर उत्सव मनाया गया। इस दौरान पूरे जनपद में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया। वहीं हनुमान मंदिरों और जगह-जगह, चौराहों, गली, मोहल्लों में भक्तों ने बजरगंबली का चित्र लगाकर भक्तों की सेवा की। गर्मी को देखते हुए लोगों को ठंडे पानी, हलवा, सब्जी-पूड़ी आदि प्रसाद स्वरूप ग्रहण कराया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर हनुमान जी से बल, बुद्ध और विवेक प्रदान करने की कामना की। हनुमानजी को भगवान श्रीराम का प्रबल भक्त कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं।
भक्तों के सभी मनोरथ बजरंग बली पूर्ण करते हैं। इसी मान्यता के अनुरूप जेठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को नगर के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर बालनिकेतन रेलवे क्रॉसिंग पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम हनुमानजी महाराज के महामंत्र का जाप किया गया। इसके बाद अजय मिश्रा और बब्बन सिंह ने हनुमान चालीसा और सुंदर का संगीतमय पाठ किया। मंदिर समिति के प्रमुख डॉ. राम गोपाल ने भक्तों को बड़े मंगल का महत्व का बखान करते हुए कहा ज्येष्ठ मास का मंगलवार शुभ माना जाता है। इस समय जप, तप और पूजा-पाठ और उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। श्रीराम लोहिया ने कहा रामजी से राम राम कहियो, कहियो ए हनुमान का जप करने मात्र से ही 1008 बार श्रीराम नाम के जप का लाभ प्राप्त होता है और हनुमानजी महाराज प्रसन्न होकर मनुष्य में विनम्रता सुख और शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं। इस दौरान जयकृष्ण उपाध्याय, विनोद गुप्ता, मोतीलाल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, विजय कुमार, कसेरा, अभिषेक शर्मा, डॉ. रमेश शर्मा, रघुनाथ चौहान, आनंद गुप्ता, संजय सर्राफ, अनिल शर्मा, राजेश होटल, राम प्रसाद, जेएन सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, रामनरेश गुप्त, संजय गुप्त, मोतीलाल, सन्नी, शिवानंद सिंह, तरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।