डीलरशिप तक पहुंचने लगी किआ कैरेंस क्लैविस, जानिए इसकी खासियत
किआ ने हाल में ही भारतीय मार्केट में कैरेंस क्लैविस को लॉन्च किआ है। बता दें कि अब किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप तक पहुंचनी शुरू हो गई है।

किआ ने हाल में ही भारतीय मार्केट में कैरेंस क्लैविस को लॉन्च किआ है। बता दें कि अब किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप तक पहुंचनी शुरू हो गई है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, टॉप-स्पेक कैरेंस क्लैविस HTX+ ट्रिम को डीलरशिप तक पहुंचते देखा गया है। बता दें कि कंपनी ने किआ कैरेंस क्लैविस को 11.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में 21.5 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं किआ कैरेंस क्लैविस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी है डिजाइन
डिजाइन के तौर पर किआ क्लैविस में नए एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैम्प और नया आइवरी सिल्वर ग्लॉसी फिनिश है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस नए डिजाइन किए गए डुअल-टोन 17-इंच अलॉय और स्पोर्ट्स सैटिन क्रोम एक्सेंट पर चलती है। वहीं, एमपीवी के केबिन में 67.62 सेमी का डुअल-डिस्प्ले लेआउट शामिल दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Carens Clavis
₹ 11.5 - 21.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta
₹ 11.11 - 20.42 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta N Line
₹ 16.93 - 20.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Marazzo
₹ 14.59 - 17 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Grand Vitara
₹ 11.42 - 20.68 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Force Motors Gurkha
₹ 16.75 - 18 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बोस-सोर्स्ड 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग और सीटबैक में एक स्मार्ट एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एमपीवी में 6-एयरबैग भी दिया गया है।
दमदार है एमपीवी का इंजन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमपीवी में ग्राहकों को तीन इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके अलावा, एमपीवी में 1.5L का डीजन इंजन भी दिया गया है।
(फोटो क्रेडिट- rushlane)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।