BCCI dedicates ipl closing ceremony to celebrate the success of operation sindoor as tribute to armed forces ऑपरेशन सिंदूर : सेनाओं के शौर्य को सलाम करेगी BCCI, आईपीएल के समापन समारोह के लिए बनाया खास प्लान, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025BCCI dedicates ipl closing ceremony to celebrate the success of operation sindoor as tribute to armed forces

ऑपरेशन सिंदूर : सेनाओं के शौर्य को सलाम करेगी BCCI, आईपीएल के समापन समारोह के लिए बनाया खास प्लान

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने आईपीएल के समापन समारोह को भारतीय सशस्त्र बलों के नाम करने का फैसला किया है। 3 जून को होने वाले IPL फाइनल के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों, शीर्ष सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को न्योता दिया गया है। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और जांबाजों के शौर्य को सलाम किया जाएगा।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर : सेनाओं के शौर्य को सलाम करेगी BCCI, आईपीएल के समापन समारोह के लिए बनाया खास प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के क्लोजिंग सेरिमनी को भारतीय सशस्त्र बलों के नाम करने का फैसला किया है। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का समापन होगा। कार्यक्रम करीब 45 मिनट तक चलेगा और उस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों की तरफ से दिखाए गए शौर्य का सम्मान किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल के क्लोजिंग सेरिमनी के लिए तीनों सेनाओं के अध्यक्षों और दूसरे शीर्ष अफसरों और सैनिकों को न्योता दिया है। आईपीएल का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के चलाए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान की भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद तनाव काफी बढ़ गया था। इस वजह से आईपीएल को 9 मई को आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से कहा, 'हमने तीनों सेनाओं के प्रमुखों (सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख ऐडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह), शीर्ष अफसरों और सैनिकों को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए न्योता दिया है। इसका मकसद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना है।'

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सैकिया के ही हवाले से बताया गया है कि बीसीसीआई ने आईपीएल क्लोजिंग सेरिमनी को भारतीय सेनाओं के पराक्रम के नाम समर्पित किया है।

सैकिया ने टीओआई से कहा, ‘BCCI हमारे सशस्त्र बलों के साहस, पराक्रम और निःस्वास्थ सेवा को सैल्यूट करती है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन्होंने अपने शौर्य से देश की रक्षा और और उसे प्रेरित किया। उनके सम्मान के खातिर हमने क्लोजिंग सेरिमनी को सशस्त्र बलों को समर्पित करने और हमारे नायकों का सम्मान करने का फैसला किया है। क्रिकेट राष्ट्रीय जुनून है और देश और उसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है। हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है और हर समय हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम उनके आभारी हैं।’

ये भी पढ़ें:यूं ही पंजाब ने अय्यर पर नहीं खर्चे थे 26.75 Cr, कोच पोटिंग कप्तान पर हो गए फिदा
ये भी पढ़ें:अय्यर ने छक्का जड़कर पंजाब को जिताया तो खुशी से उछल पड़ीं प्रीति जिंटा; VIDEO
ये भी पढ़ें:अभी तो कुछ भी हासिल नहीं, ये आधा-अधूरा काम…पंजाब के कोच पोंटिंग ने क्यों कहा?

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान-पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की बर्बर हत्याएं की थी। उसके बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन हमले से नेस्तनाबूद कर दिया था।

ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश की थी। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया और उनकी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान थर्रा गया। उसके कई महत्वपूर्ण एयरबेस पर भारत ने सटीक और जोरदार हमले किए। उसके बाद पाकिस्तान घुटने पर आ गया और उसके डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन) भारतीय समकक्ष के सामने सीजफायर की पेशकश की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।