हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान
कैप्टन जगदीश चंद्र स्मारक विवेकानंद विद्या मंदिर कांडा में अध्यापक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न, चेक और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।...
कैप्टन जगदीश चंद्र स्मारक विवेकानंद विद्या मंदिर कांडा के अध्यापक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्हें विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न, चेक और फूल मालाओं से स्वागत किया। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम में कृष्णा चंदोला, लोकेश कांडपाल, हरिओम पा़डेय, दिव्या कांडपाल, भावेश धामी, योगेश नगरकोटी, अंकित पांडेय, दीक्षा पंत, दीक्षा आर्या, मयंक पांडेय, गुलशन माजिला को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज जोशी, प्रंबधक आनंद धपोला, उप प्रबंधक गणेश भौर्याल, दरपान सिंह धपोला,जीतेंद्र वर्मा, आलम सिंह मेहरा, गौरव पंत मौजूद रहे। संचालन द्रोपदी पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।