बड़े मंगलवार को सुंदरकांड पाठ व भंडारा का हुआ आयोजन
Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 12: बिस्कोहर पुलिस चौकी पर बड़े मंगलवार पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। बड़े मंगलवार को सुंदरकांड पाठ व भंडारा का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित पुलिस चौकी परिसर में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ, जो भक्तिमय माहौल के बीच घंटों चला। इसके बाद भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय समाजसेवियों और पुलिसकर्मियों की सहभागिता से किया गया। इससे क्षेत्र में सामाजिक समरसता और आस्था का संदेश गया। आयोजन में स्थानीय थाना प्रभारी मृत्युंजय पाठक के साथ पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।