खरीदनी है 6-एयरबैग वाली सस्ती SUV तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, कीमत ₹6.12 लाख से शुरू
हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। कंपनी एक्सटर में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग ऑफर करती है। भारतीय मार्केट में एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये है।

भारतीय ग्राहकों के बीच हाल के दिनों में कार खरीदते समय सेफ्टी इंपॉर्टेंट फेक्टर बन गया है। अगर आप भी बजट सेगमेंट में धांसू सेफ्टी वाली नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मौजूद कई ऐसी बजट सेगमेंट की एसयूवी मौजूद हैं जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर कंपनी ने 6-एयरबैग दिया है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बजट सेगमेंट वाली एसयूवी के बारे में विस्तार से।
हुंडई एक्सटर
हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। बता दें कि कंपनी एक्सटर में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग ऑफर करती है। भारतीय मार्केट में हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को इसमें सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 11.13 - 20.51 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
निसान मैग्नाइट
स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग वाली बजट सेगमेंट की कार खरीदनी है तो निसान मैग्नाइट एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। निसान मैग्नाइट को हाल में ही मिड-साइकिल अपडेट मिला है जिससे एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। बता दें कि प्री-फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की थी। भारतीय मार्केट में निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है।
स्कोडा कायलाक
स्कोडा कायलाक में भी ग्राहकों को स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलती है। बता दें कि स्कोडा कायलाक ने भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। भारतीय मार्केट में स्कोडा कायलाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है।
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। ग्राहकों को हुंडई वेन्यू में स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलती है। इसके अलावा, एसयूवी में ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। भारतीय मार्केट में हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है।
महिंद्रा XUV 3XO
धांसू सेफ्टी वाली नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महिंद्रा XUV 3XO एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि कंपनी ने XUV 3XO में स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है। भारतीय मार्केट में XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।