कई कंपनियों के लग्जरी मॉडल लाइन में खड़े रहे, इधर बेस्ट डिजाइन का अवॉर्ड इस कार ने जीत लिया
- हम आपको यहां पर 2025 वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, इस कैटेगरी में जिन तीन कारों ने जगह बनाई उसमें किआ EV3, टोयोटा लैंड क्रूजर / लैंड क्रूजर 250 और वॉक्सवैगन ID. Buzz शामिल रहीं।

वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सभी कैटेगरी में टॉप-3 मॉडल का अनाउंस कर दिया है। हाइएस्ट अवॉर्ड्स के लिए टॉप-3 का सिलेक्शन करने के साथ-साथ, अन्य कैटेगरी के तहत भी तीन कारों का सिलेक्शन किया गया। हम आपको यहां पर 2025 वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, इस कैटेगरी में जिन तीन कारों ने जगह बनाई उसमें किआ EV3, टोयोटा लैंड क्रूजर / लैंड क्रूजर 250 और वॉक्सवैगन ID. Buzz शामिल रहीं। हालांकि, लिस्ट को टॉप करने का काम किआ EV3 ने किया।
2025 वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर
1. किआ EV3
2. टोयोटा लैंड क्रूजर / लैंड क्रूजर 250
3. वॉक्सवैगन ID. Buzz
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MG ZS EV
₹ 18.98 - 26.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Harrier EV
₹ 22 - 25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
किआ EV3 के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस
किआ EV3 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, टाइगर-नोज से इंस्पायर्ड फ्रंट फेसिया, एल-आकार के LED DRLs , क्यूबिकल-आकार के LED हेडलैम्प और निचले बम्पर में चौड़े एयर इनलेट मिलते हैं। कार के किनारों पर चौकोर व्हील आर्च, व्हाइट इन्सर्ट के साथ ब्लैक-आउट एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट पिलर, फ्लश-फिटिंग फ्रंट डोर हैंडल और सी-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल मिलते हैं। ये सभी एलिमेंट इसे एक फ्लैगशिप मॉडल बनाते हैं।
किआ EV3 के बैक की बात करें तो दोनों सिरों पर फैले L-आकार के LED टेललैंप, ब्लैक क्लैडिंग के साथ बड़ा बम्पर, रूफ स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ दी है। SUV को दो स्पेशल कलर एवेंट्यूरिन ग्रीन और टेराकोटा के साथ कुल 9 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
बात करें किआ EV3 के इंटीरियर की तो इसका केबिन ऑफ-सेट किआ लोगो के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच डिस्प्ले, स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM और एक ADAS सुइट जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस और 25 लीटर फ्रंक मिलता है।
बात करें इसके डायमेंशन की तो किआ EV3 की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाईmm है। इसका व्हीलबेस 2,680mm है। ये इलेक्ट्रिक SUV फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ ब्रांड के ई-जीएमपी आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन 58.3kWh और 81.4kWh मिलते हैं। जिसकी मैक्सिमम ड्राइविंग रेंज 600km तक है। इस बैटरी पैक को महज 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। ये 7.5 सेकेंड में 0 से 100Km/h की रफ्तार पकड़ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।