इस सस्ती कार ने जीता वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल का अवॉर्ड; इसके सामने किआ और पोर्शे के महंगे मॉडल फेल!
- वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सभी कैटेगरी में टॉप-3 मॉडल का अनाउंस कर दिया है। हाइएस्ट अवॉर्ड्स के लिए टॉप-3 का सिलेक्शन करने के साथ-साथ, अन्य कैटेगरी के तहत भी तीन कारों का सिलेक्शन किया गया।

वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सभी कैटेगरी में टॉप-3 मॉडल का अनाउंस कर दिया है। हाइएस्ट अवॉर्ड्स के लिए टॉप-3 का सिलेक्शन करने के साथ-साथ, अन्य कैटेगरी के तहत भी तीन कारों का सिलेक्शन किया गया। हम आपको यहां पर 2025 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, इस कैटेगरी में जिन तीन कारों ने जगह बनाई उसमें हुंडई इंस्टर / कैस्पर इलेक्ट्रिक, किआ EV3 और पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक शामिल रहीं। हालांकि, लिस्ट को टॉप करने का काम हुंडई इंस्टर / कैस्पर इलेक्ट्रिक ने किया।
2025 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर
1. हुंडई इंस्टर / कैस्पर इलेक्ट्रिक
2. किआ EV3
3. पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG Windsor EV
₹ 13.5 - 15.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 4e
₹ 13 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई इंस्टर इलेक्ट्रिक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी हाइलाइट, इंस्टर के कॉम्पैक्ट डायमेंशन में शामिल SUV जैसी स्टाइलिंग है। इंस्टर क्रॉस चौड़े, रेक्टेंगुलर फ्रंट और रियर बंपर और उभरे हुए ब्लैक कलर के क्लैडिंग के साथ आएगा। इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स रेगुलर इंस्टर की तुलना में उबड़-खाबड़ सड़कों पर ड्राइविंग करते समय बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इंस्टर में 49kWh की बैटरी लगी है, जो 115bhp का पावर और 147Nm टॉर्क वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। हुंडई का दावा है कि यह 10.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 150Km/h है। कंपनी के मुताबिक, इंस्टर पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग 360Km की रेंज देती है। हुंडई ADAS पैकेज दे रही है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट शामिल है।
हुंडई इंस्टर क्रॉस ईवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए कलर और ट्रिम का कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा, जो ग्रे क्लॉथ लाइम-येलो एक्सेंट के साथ आएगा। डैशबोर्ड पर लाइम-एलो एक्सेंट द्वारा ट्रिम को कॉम्पलीमेंट्री बनाया जाएगा। बेस मॉडल की तरह ही इंस्टर क्रॉस में भी कई ऐसे फीचर्स होंगे, जो हाई सेगमेंट की कारों में आम तौर पर दिए जाते हैं। इंस्टर क्रॉस के 49kWh बैटरी पैक वैरिएंट की ऑन रोड कीमत £28,745 (लगभग 30.53 लाख रुपए) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।