Porsche Macan 2025 World Luxury Car of the Year लग्जरी कार अवॉर्ड में पोर्शे पैनामेरा और वोल्वो EX90 पर भारी पड़ा ये मॉडल; इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Porsche Macan 2025 World Luxury Car of the Year

लग्जरी कार अवॉर्ड में पोर्शे पैनामेरा और वोल्वो EX90 पर भारी पड़ा ये मॉडल; इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!

  • हम आपको यहां पर 2025 वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, इस कैटेगरी में जिन तीन कारों ने जगह बनाई उसमें पोर्शे मैकन, पोर्शे पैनामेरा और वोल्वो EX90 शामिल रहीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
लग्जरी कार अवॉर्ड में पोर्शे पैनामेरा और वोल्वो EX90 पर भारी पड़ा ये मॉडल; इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!

वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सभी कैटेगरी में टॉप-3 मॉडल का अनाउंस कर दिया है। हाइएस्ट अवॉर्ड्स के लिए टॉप-3 का सिलेक्शन करने के साथ-साथ, अन्य कैटेगरी के तहत भी तीन कारों का सिलेक्शन किया गया। हम आपको यहां पर 2025 वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, इस कैटेगरी में जिन तीन कारों ने जगह बनाई उसमें पोर्शे मैकन, पोर्शे पैनामेरा और वोल्वो EX90 शामिल रहीं। हालांकि, लिस्ट को टॉप करने का काम पोर्शे मैकन ने किया। बता दें कि पोर्शे मैकन टर्बो इलेक्ट्रिक रफ्तार में काफी तेज इलेक्ट्रिक कार है। इस कार का ICE वर्जन भी आता है।

2025 वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर
1. पोर्शे मैकन
2. पोर्शे पैनामेरा
3. वोल्वो EX90

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Porsche Macan EV

Porsche Macan EV

₹ 1.22 - 1.65 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz EQE

Mercedes-Benz EQE

₹ 1.41 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz EQS SUV

Mercedes-Benz EQS SUV

₹ 1.28 - 1.43 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q6 e-tron

Audi Q6 e-tron

₹ 1 - 1.1 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX

BMW iX

₹ 1.21 - 1.4 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia EV9

Kia EV9

₹ 1.3 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:हुंडई इंस्टर, कैस्पर या मिनी कूपर नहीं; ये बनी दुनिया की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार

पोर्शे मैकन कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जर्मन लग्जरी कार कंपनी की केयेन और मैकेन बेस्ट सेलिंग मॉडल में शामिल हैं। नई मैकेन ईवी PPE आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जिसमें सुपर फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है। पोर्शे की इस नई इलेक्ट्रिक कार का टॉप-एंड वर्जन सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाला मॉडल है। इस गाड़ी में लगे इंजन से 639 hp की पावर और 1130 Nm का टॉर्क मिलता है। ये EV सिंगल चार्ज में 591Km की रेंज देने में कैपेबल है।

पोर्शे की सभी कारों की तरह इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर भी शानदार है। इस गाड़ी का स्टीयरिंग Alcantara से कवर्ड है। इस गाड़ी में तीन स्क्रीन लगी हैं, जिसमें 10.9-इंच की पैसेंजर टचस्क्रीन भी शामिल है। गाड़ी में एक बड़ी 12.6-इंच की मेन सेंट्रल टचस्क्रीन भी दी है। मैकन टर्बो इलेक्ट्रिक में एक बड़ा ग्लास रूफ, एक ऑल अराउंड कैमरा, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:आखिर कितने साल चलती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी? लेने से पहले जान लो

इस गाड़ी में 540 लीटर का बूट-स्पेस और 84 लीटर फ्रंक भी दिया है। पोर्शे की इस गाड़ी का ड्राइविंग एक्सपीरियंस स्पोर्ट्स कार की तरह है। इस गाड़ी में डुअल मोटर लगी है, जिससे इस कार को 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंचने में केवल 3.3 सेकंड लगते हैं। पोर्शे की ये कार फास्ट ड्राइविंग करने पर भी सिंगल चार्ज में ये कार आसानी से 500Km की रेंज देती है।

इस कार की शुरुआती कीमत 1.60 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए तक है। पोर्शे मैकन टर्बो इलेक्ट्रिक एक महंगी कार है, लेकिन इस कार की परफॉर्मेंस कई सुपरकारों को टक्कर देती है। पोर्शे की ये गाड़ी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक स्पोर्ट्स कार की तरह है। इन्हीं खूबियों के चलते ये लग्जरी कैटेगरी में ये सबसे ऊपर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।