गजब! नई किआ सेल्टोस के केबिन से उठ गया पर्दा, जल्द होगी लॉन्च; जान लीजिए डिटेल्स
किआ अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

दिग्गज कार निर्माता किआ अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) को कई बार भारत के अलावा विदेशों में भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुए लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस के केबिन से पर्दा उठ गया है। आइए एक नजर डालते हैं एसयूवी के इंटीरियर पर।
धांसू है कार की केबिन
हाल ही में दक्षिण कोरिया से न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस के अंदरूनी हिस्से की तस्वीरें आई है। एसयूवी में आगे की सीटों के लिए एक नया डिजाइन देख सकते हैं जिसे डुअल टोन सिल्वर और ग्रे थीम में बनाया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में यूएसबी पोर्ट भी मिलता है। जबकि पीछे की सीटों के लिए स्टोरेज क्यूबी के साथ एक फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी देख सकते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MG ZS EV
₹ 18.98 - 26.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki e Vitara
₹ 17 - 26 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी एसयूवी
दूसरी ओर सेल्टोस फेसलिफ्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी में 30-इंच ट्रिनिटी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए सेंटर 5-इंच टचस्क्रीन है। इसके अलावा, हमें एक पैनोरमिक सनरूफ, आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल-2 ADAS भी मिलने की उम्मीद है।
कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना नहीं है। बता दें कि एसयूवी में मौजूदा 1.5L इंजन NA पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल के साथ एक नया हाइब्रिड पावरट्रेन शुरू होने की उम्मीद है।
(प्रतीकात्मक फोटो- rushlane)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।