₹7.52 लाख की इस SUV पर मारुति दे रही ₹93000 का डिस्काउंट, इस महीने इतने में मिल जाएगी कार
- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली फ्रोंक्स SUV पर अप्रैल में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 93,000 रुपए का बड़ा फायदा मिलेगा।

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली फ्रोंक्स SUV पर अप्रैल में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 93,000 रुपए का बड़ा फायदा मिलेगा। कंपनी इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इस वैरिएंट पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 43,000 रुपए का वेलोसिटी किट एक्सेसरी पैकेज और 15,000 रुपए का स्क्रैपेज बेनिफिट या 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, पेट्रोल वैरिएंट पर 35,000 रुपए तक के लाभ हैं। CNG मॉडल पर सिर्फ 10,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपए के स्क्रैपेज ऑफर मिल रहा है।
मारुति फ्रोंक्स एक्स-शोरूम कीमतें | |
वैरिएंट | कीमतें |
सिग्मा | 7,52,000 रुपए |
डेल्टा | 8,38,000 रुपए |
सिग्मा CNG | 8,47,000 रुपए |
डेल्टा+ | 8,78,000 रुपए |
डेल्टा AMT | 8,88,000 रुपए |
डेल्टा+ (O) | 8,93,500 रुपए |
डेल्टा+ AMT | 9,28,000 रुपए |
डेल्टा CNG | 9,33,000 रुपए |
डेल्टा+ (O) AMT | 9,43,500 रुपए |
डेल्टा+ टर्बो | 9,73,000 रुपए |
जेटा टर्बो | 10,56,000 रुपए |
अल्फा टर्बो | 11,48,000 रुपए |
जेटा टर्बो AT | 11,96,000 रुपए |
अल्फा टर्बो AT | 12,88,000 रुपए |
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.52 - 13.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Urban Cruiser Taisor
₹ 7.74 - 13.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Sonet
₹ 8 - 15.7 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Nissan Magnite
₹ 6 - 11.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch
₹ 6.2 - 10.32 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Exter
₹ 6.2 - 10.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फीचर्स के बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।