New Skoda Kodiaq price announcement due on 17 April बस कर लो थोड़ा सा इंतजार, 17 अप्रैल को खत्म होगा इस SUV की कीमत से सस्पेंस; डिटेल आ गई सामने, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़New Skoda Kodiaq price announcement due on 17 April

बस कर लो थोड़ा सा इंतजार, 17 अप्रैल को खत्म होगा इस SUV की कीमत से सस्पेंस; डिटेल आ गई सामने

  • स्कोडा भारतीय बाजार के लिए अपनी सेकेंड जेन कोडियाक की कीमतों का एलान 17 अप्रैल को करेगी। नई स्कोडा कोडियाक दो ट्रिम्स लॉरेन और क्लेमेंट (L&K) और स्पोर्टलाइन में पेश की जाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
बस कर लो थोड़ा सा इंतजार, 17 अप्रैल को खत्म होगा इस SUV की कीमत से सस्पेंस; डिटेल आ गई सामने

स्कोडा भारतीय बाजार के लिए अपनी सेकेंड जेन कोडियाक की कीमतों का एलान 17 अप्रैल को करेगी। नई स्कोडा कोडियाक दो ट्रिम्स लॉरेन और क्लेमेंट (L&K) और स्पोर्टलाइन में पेश की जाएगी। यह नई एक्सटीरियर स्टाइलिंग, ज्यादा फीचर्स के साथ बिल्कुल नए इंटीरियर के साथ आती है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा होगा। इस SUV में आपको क्या-क्या खास मिलने वाला है। साथ ही, अपने पुराने जेन की तुलना में ये कितनी बदल जाएगा। भारत में इसका मुकाबला जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन और अपकमिंग फॉक्सवैगन टिगुआन आर लाइन से होगा।

नई कोडियाक का डिजाइन

नई कोडियाक के लुक की बात करें तो ये पिछली जेन की SUV का एक नया रूप लगती है। इसमें नए LED डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप जारी है। ग्रिल में नए इल्यूमिनेटेड हिस्से भी हैं। पीछे की तरफ, C-आकार के टेल लैंप टेल गेट की चौड़ाई को फैलाने वाली लाइट बार से जुड़े हुए हैं। नई कोडियाक में स्टैंडर्ड रूप पर 18-इंच के व्हील दिए हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi Q3

Audi Q3

₹ 44.99 - 55.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq

₹ 40.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volkswagen Tiguan

Volkswagen Tiguan

₹ 38.17 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Nissan X-Trail

Nissan X-Trail

₹ 49.92 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz GLA

Mercedes-Benz GLA

₹ 50.8 - 55.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लॉरेन एंड क्लेमेंट और स्पोर्टलाइन ट्रिम्स मुख्य रूप से बाद वाले के लिए एक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट द्वारा अलग किए गए हैं। इनकी ग्रिल, डी-पिलर गार्निश और रियर बम्पर को लॉरेन और क्लेमेंट पर सिल्वर के बजाय ब्लैक-आउट फिनिश मिलता है। स्पोर्टलाइन को एलॉय व्हील्स के लिए एक स्पोर्टियर डिजाइन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:होंडा, TVS या बजाज नहीं, बल्कि इस कंपनी के टू-व्हीलर लोगों को आ रहे ज्यादा पसंद

नई कोडियाक का इंटीरियर

अब बात करें इसके इंटीरियर की तो नई कोडियाक के डैशबोर्ड में एक विंग्ड डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें 13-इंच का फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सेंटर स्टेज पर है। इसमें 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 'स्कोडा' लेटरिंग वाला एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और HVAC कंट्रोल के लिए तीन रोटरी डायल भी हैं, जो अन्य कार्यों के लिए भी कॉन्फिगर करने योग्य हैं।

फीचर्स के मामले में नई कोडियाक में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और L&K ट्रिम पर मसाज फंक्शन के साथ हीटेड/वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें मिलती हैं। स्पोर्टलाइन ट्रिम में हीटिंग/वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन नहीं हैं, लेकिन इसके बजाय स्पोर्टियर बकेट सीट्स दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:महीनेभर पहले लॉन्च हुई ये कार, अब कंपनी दे रही ₹15 लाख का डिस्काउंट

नई कोडियाक का इंजन
इसके इंजन की बात करें तो हुड के नीचे नई कोडियाक में 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204hp और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड है। नई कोडियाक में ARAI द्वारा दावा किया गया माइलेज 14.86kpl है। नई कोडियाक को भारत में लोकली असेंबल किया जाएगा। उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपए के आसपास होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।