One in every three Maruti sold in FY2025 was a CNG इन कारों को खरीदने पूरा हिन्दुस्तान टूट पड़ा, हर 3 में से 1 यही बिकी; माइलेज 35Km से भी ज्यादा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़One in every three Maruti sold in FY2025 was a CNG

इन कारों को खरीदने पूरा हिन्दुस्तान टूट पड़ा, हर 3 में से 1 यही बिकी; माइलेज 35Km से भी ज्यादा

  • देश के अंदर CNG कार बेचने वाली मारुति सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 17 मॉडल शामिल हैं। इसमें से 1 दर्जन से ज्यादा कारों को CNG के साथ खरीद सकते हैं। मारुति की CNG कारों का माइलेज भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
इन कारों को खरीदने पूरा हिन्दुस्तान टूट पड़ा, हर 3 में से 1 यही बिकी; माइलेज 35Km से भी ज्यादा

देश के अंदर CNG कार बेचने वाली मारुति सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 17 मॉडल शामिल हैं। इसमें से 1 दर्जन से ज्यादा कारों को CNG के साथ खरीद सकते हैं। मारुति की CNG कारों का माइलेज भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में इन कारों को खरीदने देशभर के ग्राहक टूट पड़े। दरअसल, मारुति सुजुकी ने FY2025 में घरेलू बाजार में कुल 1,795,259 पैसेंजर व्हीकल बेचे। इस कुल में से मारुति की CNG बिक्री लगभग 6.20 लाख यूनिट रही। जिसका मतलब है कि पिछले साल बेची गई हर तीन में से एक CNG कार थी। कंपनी ने CNG व्हीकल सेल्स में सालाना आधार पर 28% की ग्रोथ मिली है।

मारुति सुजुकी के पास देश में सबसे बड़ा CNG पोर्टफोलियो है, जिसमें 13 व्हीकल शामिल हैं। सिर्फ तीन कारों जिम्नी, इग्निस और इनविक्टो को छोड़कर मारुति की सभी कारें और SUV फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ पेश की जाती हैं। जाहिर है, इतने बड़े मॉडल के प्रसार और उनमें से अधिकांश की मजबूत डिमांड के साथ कंपनी की CNG बाजार पर मजबूत पकड़ है। 2024 के आखिर तक, मारुति सुजुकी के पास CNG सेगमेंट में 71.60% बाजार हिस्सेदारी थी, उसके बाद टाटा मोटर्स 16.13% और हुंडई 10.04% पर थी। मारुति के साथ अपनी साझेदारी की बदौलत टोयोटा की भी 2.21% बाजार हिस्सेदारी के साथ CNG स्पेस में कुछ मौजूदगी है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:BYD ला रहा अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 520Km तक दौड़ेगी

मारुति की CNG कारों का माइलेज काफी शानदार है। सेलेरियो के CNG वैरिएंट का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति किलो से ज्यादा है। फाइनेंशियल ईयर 2025 की सेल्स रिजल्ट में कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसने मजबूत हाइब्रिड व्हीकल की 20,672 यूनिट बेची हैं, जो फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसकी कुल बिक्री का 2.4% है। यह फाइनेंशियल ईयर 2024 की तुलना में 27% की सालाना वृद्धि है। यह सिर्फ दो मॉडल ग्रैंड विटारा और इनविक्टो से आया है, जो 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:भारतीयों ने जमकर खरीदीं मारुति की ये 7 कार, सभी FY25 की टॉप-10 में शाामिल

टाटा मोटर्स ने CNG बिक्री के लिए कोई सटीक आंकड़ा नहीं दिया है, लेकिन कंपनी ने घोषणा की है कि उसने CNG वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 35% की वृद्धि दर्ज की है। कुल मात्रा के मामले में टाटा मोटर्स CNG बिक्री में दूसरे स्थान पर है। कंपनी की डुअल-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी ने CNG व्हीकल की एक मुख्य समस्या यानी बूट स्पेस को हल किया। और अब इसे कॉम्पटीटर कार निर्माताओं ने भी अपना लिया है। टाटा मोटर्स एकमात्र कार निर्माता भी है जो टियागो और टिगोर के साथ ऑटोमैटिक CNG पावरट्रेन का ऑप्शन देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।