Suzuki Toyota Jointly Developed Electric Van 200Km Range Launch in 2025 सुजुकी टोयोटा मिलकर बना रहे ज्यादा पैसेंजर वाली इलेक्ट्रिक वैन, 200Km रेंज मिलेगी; इस साल होगी लॉन्च, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Toyota Jointly Developed Electric Van 200Km Range Launch in 2025

सुजुकी टोयोटा मिलकर बना रहे ज्यादा पैसेंजर वाली इलेक्ट्रिक वैन, 200Km रेंज मिलेगी; इस साल होगी लॉन्च

  • सुजुकी ने ई-एवरी (e-Every) कमर्शियल इलेक्ट्रिक केई वैन को पहली बार 2023 में G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया था। इसे उसी साल लॉन्च करने की योजना भी बनाई गई थी, लेकिन इसमें देरी हो गई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
सुजुकी टोयोटा मिलकर बना रहे ज्यादा पैसेंजर वाली इलेक्ट्रिक वैन, 200Km रेंज मिलेगी; इस साल होगी लॉन्च

सुजुकी ने ई-एवरी (e-Every) कमर्शियल इलेक्ट्रिक केई वैन को पहली बार 2023 में G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया था। इसे उसी साल लॉन्च करने की योजना भी बनाई गई थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। अब इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है, क्योंकि सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर 2025 में ई-एवरी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वैन के लॉन्च की पुष्टि की है। सुजुकी वर्तमान में अपने घरेलू बाजार और पाकिस्तान जैसे चुनिंदा विदेशी बाजारों में पेट्रोल से चलने वाली एवरी कमर्शियल वैन बेचती है। यह सुजुकी कैरी परिवार से आती है, जिसने भारत में मारुति ओमनी को भी तैयार किया था।

हालांकि, दोनों वैन काफी अलग हैं और रीबैज्ड वर्जन नहीं हैं। ई-एवरी इलेक्ट्रिक केई कमर्शियल वैन की बात करें तो इसका विज़ुअल प्रोफाइल काफी हद तक ICE वर्जन जैसा ही है। इसमें केवल फ्रंट-बंपर-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट जैसे कुछ EV-विशिष्ट बदलाव किे गए हैं। सुजुकी ई-एवरी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वैन में एक बड़ी विंडस्क्रीन, फ्लैट फ्रंट फेशिया, ट्रेपोज़ॉइडल हेडलैंप और वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ प्रमुख ग्रिल के साथ एक बॉक्सी प्रोफाइल है। वैन की दूसरी रो में स्लाइडिंग डोर दिए हैं। डायमेंशनल तौर पर ई-एवरी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वैन ICE वर्जन के समान होगी। इस बड़ा बूट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:कार मेंटेनेंस के आसान उपाय, जिन्हें अपनाकर लंबे समय तक चलती रहेगी गाड़ी

इलेक्ट्रिक ई-एवरी वैन अपने ICE समकक्ष की तुलना में बेहतर इंटीरियर के साथ आएगा। इसमें अधिक जगह और कुछ प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आने वाले वीक में इसकी अधिक डिटेल सामने आने की उम्मीद है। जबकि ऑफिशियली स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है। यह संभव है कि सुजुकी ई-एवरी इलेक्ट्रिक वैन लगभग 200Km की रेंज दे सकती है। इलेक्ट्रिक मोटर से लगभग 64 PS का पावर जनरेट कर सकता है। यह लगभग पेट्रोल से चलने वाली सुजुकी एवरी के साथ उपलब्ध 660cc टर्बो यूनिट के समान है। बता दें कि 660cc NA पेट्रोल यूनिट 49 PS का पावर जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले ही कंपनी के शोरूम पहुंच गई ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत?

सुजुकी एवरी की फैमिली के अन्य मॉडल जिन्हें टोयोटा पिक्सिस और दाइहात्सु हिजेट के नाम से बेचा जाता है। इन्हें भी इलेक्ट्रिक वर्जन दिए जाएंगे। सुजुकी एवरी, टोयोटा पिक्सिस और दाइहात्सु हिजेट के इलेक्ट्रिक वर्जन दाइहात्सु न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (DNGA) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। तीनों मूल रूप से एक जैसे हैं, केवल ब्रांडिंग एलिमेंट में अंतर देखा जाता है। दाइहात्सु द्वारा तैयार ICE वर्जन के समान, इलेक्ट्रिक वैन भी दाइहात्सु द्वारा डेवलप की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।