स्टॉक खाली करने टाटा इस SUV पर दे रही ₹3.70 लाख का डिस्काउंट, डीलर्स के पास कुछ यूनिट ही बचीं
- टाटा मोटर्स के कई डीलर्स के पास कारों के MY2023 का स्टॉक बचा हुआ है। यही वजह है कि इस महीने लगभग पूरी टाटा ICE लाइन-अप (कर्व को छोड़कर) पर भारी छूट मिल रही है।

टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कारों पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। खासकर कंपनी मॉडल ईयर 2023 (MY2023) पर लाखों का डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी जिन मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है उसमें हैरियर, सफारी, नेक्सन, पंच, टियागो, अल्ट्रोज और टिगोर शामिल है। कंपनी के मुताबिक, कई डीलर्स के पास इन कारों के MY2023 का स्टॉक बचा हुआ है। यही वजह है कि इस महीने लगभग पूरी टाटा ICE लाइन-अप (कर्व को छोड़कर) पर भारी छूट मिल रही है। कंपनी अपनी हैरियर SUV पर 3.70 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
टाटा हैरियर पर 3.70 लाख रुपए का डिस्काउंट
टाटा मोटर्स के कुछ डीलर्स के पास अभी भी प्री-फेसलिफ्ट हैरियर का स्टॉक बचा हुआ है, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में बदल दिया गया था। दिसंबर में इस मॉडल पर और भी ज्यादा छूट मिल रही है। डीलर एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के साथ कुल 3.70 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रहे हैं। 2023 में तैयार हुए इस नए मॉडल पर 2.70 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। जबकि हैरियर के 2024 मॉडल पर सिर्फ 45,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Harrier
₹ 14.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Audi RS Q8
₹ 2.07 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Aprilia RS 660
₹ 13.39 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Aprilia RS 457
₹ 4.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kawasaki Z900 RS
₹ 16.47 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टाटा हैरियर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 167.6 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है। इसमें तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं, जिनमें ईको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं। इनके अलावा टाटा तीन ट्रैक्शन मोड नॉर्मल, रफ और वेट भी पेश करेगा।
हैरियर में नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल, नया 12.30-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक अपडेटेड 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है, जो नेविगेशन भी दिखा सकता है। इस SUV में ड्राइवर सीट को मेमोरी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसमें हार्मन ऑडियोवर्क्स के साथ 10 जेबीएल स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है।
हैरियर SUV को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस SUV में मल्टी एयरबैग मिलते हैं। ये लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें EBD के साथ ABS,ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट शामिल है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।