Toyota Urban Cruiser Taisor Prices Hiked in India फ्रोंक्स जैसी दिखने वाली ये SUV अब हो गई महंगी, खरीदने से पहले जान लीजिए इसकी नई कीमतें, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Urban Cruiser Taisor Prices Hiked in India

फ्रोंक्स जैसी दिखने वाली ये SUV अब हो गई महंगी, खरीदने से पहले जान लीजिए इसकी नई कीमतें

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने मार्च 2025 में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बदलाव किया है। इस लिस्ट में अर्बन क्रूजर टैसर भी शामिल है। कंपनी ने अपनी इस छोटी SUV की कीमत में 5,500 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
फ्रोंक्स जैसी दिखने वाली ये SUV अब हो गई महंगी, खरीदने से पहले जान लीजिए इसकी नई कीमतें

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने मार्च 2025 में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बदलाव किया है। इस लिस्ट में अर्बन क्रूजर टैसर भी शामिल है। कंपनी ने अपनी इस छोटी SUV की कीमत में 5,500 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें S AMT और S+ AMT वैरिएंट पर लागू है। बाकी सभी वैरिएंट 500 रुपए तक महंगे हुए हैं। अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमतें 7.74 लाख रुपए से 13.04 लाख रुपए हो गई हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर चार वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें E, S, G और V शामिल हैं। वहीं, इसमें 8 कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया था।

अर्बन क्रूजर टैसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टोयोटा टैसर को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका डायमेंशन फ्रोंक्स के जैसा ही है, लेकिन एक खास नए लुक के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है। कूप-स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में चमकदार ब्लैक कलर में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs मिलते हैं। एसयूवी में अपडेटेड LED टेललाइट्स भी हैं, जो बूट पर एक लाइट बार के माध्यम से जुड़ती हैं, जबकि मॉडल में नए स्टाइल वाले एलॉय व्हील भी हैं।

ये भी पढ़ें:2024 में तैयार पंच EV की बच गया स्टॉक, अब क्लियर करने मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के जैसा है, जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। केबिन में नया डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि लगभग सभी अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एक 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे कई फीचर्स से लैस है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर एसी वेंट भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:फुल चार्ज पर 275Km दौड़ने वाली ई-कार पर आया 1 लाख का डिस्काउंट, देखें डिटेल

टैसर को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें मिलने वाला 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में दोनों पावर इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि ऑटोमैटिक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।