3 from Samastipur 2 from Nawada 10 people of Bihar died in NDLS stampede Rs 2 lakh each to the families of the deceased समस्तीपुर के 3, नवादा के 2; NDLS भगदड़ में बिहार के 10 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की मदद, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़3 from Samastipur 2 from Nawada 10 people of Bihar died in NDLS stampede Rs 2 lakh each to the families of the deceased

समस्तीपुर के 3, नवादा के 2; NDLS भगदड़ में बिहार के 10 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की मदद

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में बिहार के जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें बक्सर की आशा देवी (79), सारण की पूनम देवी (40), पटना की ललिता देवी (35), मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11), समस्तीपुर निवासी कृष्णा देवी (40) और विजय शाह (15), वैशाली के नीरज (12) नवादा की पूजा कुमारी (8) शांति देवी(40) शामिल हैं

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 16 Feb 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर के 3, नवादा के 2; NDLS भगदड़ में बिहार के 10 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की मदद

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ जाने के लिए उमड़ी भीड़ के बीच शनिवार की रात मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मृतकों में बिहार के दस लोग शामिल हैं। इनमें समस्तीपुर और नवादा के दो-दो, बक्सर, सारण, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी के एक-एक हैं। हालांकि बिहार के मुख्य सचिव ने बिहार के आठ लोगों की मौत की जानकारी दी है। राज्य सरकार ने रविवार को परिजनों के अनुरोध पर सात मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने का इंतजाम किया। एक का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही हुआ। रेल प्रशासन की ओर से 10 लाख का अनुग्रह अनुदान के अलावा बिहार सरकार की ओर से राज्य के सभी मृतकों के परिजनों को सीएम राहत कोष से दो-दो लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे।

रेल भगदड़ हादसे की सूचना मिलते ही बिहार सरकार सक्रिय हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतकों के परिजनों से समन्वय कायम करने को कहा। इसके बाद अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से सम्पर्क किया। परिजनों के अनुरोध पर बिहार सरकार ने सात मृतकों के पार्थिव शरीर को रविवार को ही बिहार लाने का इंतजाम कर दिया।

ये भी पढ़ें:लालू के 'फालतू कुंभ' वाले बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा; बोले- करोड़ों लोगों…
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर आया लालू का रिएक्शन, कुंभ पर विवादित बयान दिया
ये भी पढ़ें:फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई

बिहार के जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें बक्सर की आशा देवी (79), सारण की पूनम देवी (40), पटना के बेलछी निवासी ललिता देवी (35), मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11), समस्तीपुर निवासी कृष्णा देवी (40) और विजय शाह (15), वैशाली के नीरज (12) तथा नवादा की पूजा कुमारी (8) और शांति देवी(40) शामिल हैं। हादसे में मृत बिजवासन निवासी बेबी कुमारी (19 वर्ष) मूल रूप से बिहार के मोतिहारी स्थित बंजरिया की रहने वाली थीं। पिता प्रभु साह के साथ पिछले तीन साल से वह बिजवासन में रहती थी। बेटी से मिलने दिल्ली गई छपरा की पूनम देवी (पति- मेघनाथ साह) की मौत भी हादसे में हुई है। मृतकों की सूची में उनका पता नयी दिल्ली बताया गया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली भगदड़ के पीछे साजिश? दिलीप जायसवाल ने उठाए सवाल, बोले- जान-बूझकर कुछ किया
ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख अनुग्रह अनुदान तथा घायलों को 50-50 हजार सीएम राहत कोष से दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं, इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

बिहार सरकार द्वारा जारी मृतकों की सूची

नाम उम्र निवासी

कृष्णा देवी 40 समस्तीपुर

सुरूचि 15 समस्तीपुर

विजय साह 45 समस्तीपुर

आशा देवी 70 बक्सर

नीरज कुमार 12 वैशाली

पूजा कुमारी 08 नवादा

शांति देवी 40 नवादा

ललिता देवी 40 पटना