A game to get Z Plus security to Pappu Yadav on the name of Bishnoi Rambabu arrest with Ara changed the whole story बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को जेड सुरक्षा दिलाने का खेल? आरा से अरेस्ट रामबाबू ने पूरी कहानी पलट दी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A game to get Z Plus security to Pappu Yadav on the name of Bishnoi Rambabu arrest with Ara changed the whole story

बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को जेड सुरक्षा दिलाने का खेल? आरा से अरेस्ट रामबाबू ने पूरी कहानी पलट दी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया पुलिस का दावा है कि सुरक्षा बढ़वाने के लिए उन्ही के करीबियों ने धमकी का प्लान बनाया था, जिसके लिए रामबाबू नाम के शख्स से 2 लाख की डील हुई। वीडियो भेजने से पहले 2 हजार रुपए दिए गए। ये खुलासा आरोपी रामबाबू ने पूछताछ में किया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 3 Dec 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on
बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को जेड सुरक्षा दिलाने का खेल? आरा से अरेस्ट रामबाबू ने पूरी कहानी पलट दी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रहीं धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाने के लिए धमकी का प्लान बनाया गया। जिसमें सांसद के ही करीबियों का हाथ है। आरोपी रामबाबू को पैसों का लालच देकर ये काम कराया गया। जिसकी तस्दीक खुद आरोपी ने की है। पूर्णिया एसपी ने जानकारी देते हुए है कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ नहीं है। जिस युवक ने वीडियो भेजकर एक दिसंबर की रात को धमकी दी थी। वो पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जाप का पूर्व नेता रह चुका है। 4-5 साल पहले सांसद उसके गांव भी गए थे। जहां उसने पप्पू यादव के साथ फोटो खिचवाए थे। आरोपी उनका समर्थक भी रह चुका है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांसद के सहयोगियों ने ही रामबाबू से संपर्क किया था, पैसों का लालच दिया था। आरोपी को बताया गया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाने के लिए जरूरी है, कि इस तरह कुछ किया जाए। जिसके एवज में वीडियो भेजने से पहले उसे 2 हजार रुपए, फिर बाद में 2 लाख रुपए देने की बात कही थी। साथ ही भविष्य में नेता बनाने का भी आश्वासन दिया गया। आपको बता दें पप्पू यादव को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है और उनके लिए जेड सुरक्षा की मांग की जा रही है। वहीं हाल ही में उनके एक दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ कार भी गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव को बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट, गोली-बम बेअसर रहेगा, मिली थी धमकी

पप्पू यादव धमकी मामले में दो वीडियो बनाए गए थे। पहला वीडियो एक दिसंबर की रात को भेजा गया। जबकि दूसरा वीडियो टाइम के हिसाब से भेजना था। दोनों वीडियो पहले ही शूट कर लिए गए थे। आरोपी ने सांसद के जिन करीबियों के नाम बताए हैं, उनकी भी पुलिस जांच करेगी। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा है कि रामबाबू यादव ने प्रलोभन देकर धमकी का वीडियो बनवाने और भेजने को लेकर जो दावे किए हैं, उसे फिलहाल पुलिस जांच का विषय बता रही है। रामबाबू ने पूछताछ में पप्पू यादव के जिन सहयोगियों के नाम लिए हैं, उन पर जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच चल रही है। साथ ही पुलिस रामबाबू यादव के बयान की जांच कर रही है कि जो उसने बोला है, वो सही है या नहीं

पूर्णिया पुलिस की थ्योरी पर अब खुद सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर पोस्ट में उन्होने झूठ फैलाने और आरोपियों को शह देने का आरोप लगाया है।

पप्पू यादव धमकी मामले में दो वीडियो बनाए गए थे। पहला वीडियो एक दिसंबर की रात को भेजा गया। जबकि दूसरा वीडियो टाइम के हिसाब से भेजना था। दोनों वीडियो पहले ही शूट कर लिए गए थे। आरोपी ने सांसद के जिन करीबियों के नाम बताए हैं, उनकी भी पुलिस जांच करेगी। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा है कि रामबाबू यादव ने प्रलोभन देकर धमकी का वीडियो बनवाने और भेजने को लेकर जो दावे किए हैं, उसे फिलहाल पुलिस जांच का विषय बता रही है। रामबाबू ने पूछताछ में पप्पू यादव के जिन सहयोगियों के नाम लिए हैं, उन पर जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच चल रही है। साथ ही पुलिस रामबाबू यादव के बयान की जांच कर रही है कि जो उसने बोला है, वो सही है या नहीं

वहीं इस पुलिस थ्योरी पर अब खुद सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर पोस्ट में उन्होने झूठ फैलाने और आरोपियों को शह देने का आरोप लगाया है।

|#+|

आपको बता इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पीए के नंबर पर वीडियो भेजकर उन्हें हत्या करने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने आरा से गिरफ्तार किया था। सांसद को धमकी मिलने के कुछ मामलों की जांच में धमकी देने वालों का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि सांसद की सुरक्षा से लेकर धमकी देने वालों की पहचान के लिए पुलिस की विशेष टीम के साथ अन्य एजेंसियां तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव को मिल रहीं धमकियों पर चिराग पासवान चिंतित; बोले- जांच एजेंसियां…

वहीं, बीते लोकसभा चुनाव के दौरान फेसबुक लाइव आकर सांसद पप्पू यादव को धमकाने एवं गाली-गलौज करने के एक आरोपी को भी केहाट थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सांसद के पीए परमानन्द यादव ने केहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मरंगा निवासी छोटू यादव उर्फ धनंजय यादव एवं उसके सहयोगी को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने छोटू यादव के सहयोगी मरंगा पश्चिम वार्ड नंबर आठ निवासी राकेश यादव उर्फ राका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।