A record will be made in PM Modi Madhubani rally Shivraj Singh explained the plan in the NDA meeting पीएम मोदी की मधुबनी रैली में बनेगा रिकॉर्ड; एनडीए की बैठक में शिवराज सिंह ने समझाया प्लान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A record will be made in PM Modi Madhubani rally Shivraj Singh explained the plan in the NDA meeting

पीएम मोदी की मधुबनी रैली में बनेगा रिकॉर्ड; एनडीए की बैठक में शिवराज सिंह ने समझाया प्लान

पीएम मोदी के मधुबनी रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को कंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे। उन्होने एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होन कहा कि पीएम मोदी की रैली में ऐतिहासिक भीड़ जमा करनी है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 12 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की मधुबनी रैली में बनेगा रिकॉर्ड; एनडीए की बैठक में शिवराज सिंह ने समझाया प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान मधुबनी में पीएम मोदी की रैली होनी है। पीएम के बिहार दौरे को सफल बनान के लिए शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एनडीए नेताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। बैठक में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत घटक दलों के नेता मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी का बिहार दौरा सफल बनाना है, ऐतिहासिक भीड़ जमा करनी है। जिसके लिए 10 जिले के विधायक और सांसद जिलों में प्रवास करेंगे। खुद लोगों को रैली में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। शिवराज ने बताया कि पीएम मोदी खुली जीप से हैलीपैड से सभा स्थल तक जाएंगे। भागलपुर से तीन गुना अधिक लोगों को सभा में बुलाना का लक्ष्य है। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार को सौगात भी देंगे।

आपको बता दें 24 अप्रैल को देश में राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार यह आयोजन बिहार में हो रहा है। पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में पूरे बिहार के पंचायती राज प्रतिनिधि भाग लेंगे। उस दिन पीएम पंचायती राज से संबंधित हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उसी दिन पीएम पटना में हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की भागलपुर में सभा हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने भागलपुर से देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित किया। इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं। बिहार के किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये भेजे गए थे।